Breaking News featured देश

अयोध्या मामले में मिलने वाली सजा को उमा मानेगी प्रसाद

uma bharti 2 अयोध्या मामले में मिलने वाली सजा को उमा मानेगी प्रसाद

नई दिल्ली। बाबरी मस्जिद विध्वंश मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा चिंता जाहिर करने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि इस मामले में जिन नेताओं का नाम शामिल है उन्हें भी सजा दी जा सकती है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बाबरी मस्जिद मामले में बड़ा बयान दिया है। उमा ने कहा कि उन्होंने अयोध्या आन्दोलन में हिस्सा लिया था और बाबरी मस्जिद विध्वंश मामले में यदि उन्हें कोई सजा हुयी तो उसे वह भगवान का प्रसाद मानकर स्वीकार करेंगी।

uma bharti अयोध्या मामले में मिलने वाली सजा को उमा मानेगी प्रसाद

जिस समय उमा ने यह बात की वो संवाददाताओं से अपने मंत्रालय के बारे में बातचीत कर रही थी। संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उमा ने साफ कहा कि उन्होंने अयोध्या आंदोलन में भागीदारी ली थी और अगर उन्हें इस मामले में सजा सुनाई जाती है तो वो इसे अपना सौभाग्य मानेंगी।

जब संवाददाताओं ने पूछा कि बाबरी मस्जिद विध्वंश मामले में यदि अदालत उन्हें सजा सुनाती है तो वह क्या करेंगी, उन्होंने कहा कि वह न्यायालय के फैसले को स्वीकार करेंगी और उसे भगवान का प्रसाद मानकर स्वीकार कर लेंगी।

ये भी पढ़ेंः

अयोध्या विवाद में कब-कब क्या क्या हुआ…

…तो बाबरी विध्वंस में इन नेताओं पर फिर से चल सकता है केस!

पूर्व सांसद और बाबरी एक्शन कमेटी के नेता शहाबुद्दीन का निधन

 

Related posts

20 मार्च 2022 का राशिफल: रविवार का दिन आपके लिए खास, जानें आज किन राशियों की चमकेगी किस्मत

Rahul

हिमाचल प्रदेश: राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने किया राज्य की विधानसभा को भंग

Breaking News

समीर वानखेड़े पर एक बार फिर हमलावर हुए नवाब मलिक, कहा “क्या आपकी साली भी ड्रग्स मामले में है शामिल?”

Neetu Rajbhar