Breaking News देश

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई टली

Supreme Court बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई टली

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बहुचर्चित बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को होने वाली अहम सुनवाई को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है। अब इस मामले में 22 मार्च को सुनवाई होगी। CBI व हाजी महबूब अहमद की याचिका पर कोर्ट करेगा सुनवाई।

सुप्रीम कोर्ट ने इस बात के संकेत दिए कि 13 बीजेपी और हिंदू संगठनों के नेताओं के खिलाफ बाबरी विध्वंस के मामले पर फिर से सुनवाई हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को ये सुझाव दिया कि वे रायबरेली और लखनऊ में चल रहे मामलों को एक साथ सुनवाई के लिए लगाएं और सुनवाई लखनऊ में हो।

Supreme Court बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई टली

गौरतलब है कि इस याचिका में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में आरोपी बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय मंत्री उमा भारती, राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह, मुरली मनोहर जोशी सहित अन्य आरोपियों को आरोपमुक्त किया था। जिसके बाद सीबीआई व हाजी महबूब अहमद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सभी आरोपि‍यों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।

Related posts

बीसीसीआई के सबसे युवा अध्यक्ष बने अनुराग ठाकुर

bharatkhabar

नहर में बहता दिखा ‘कालाधन’, नोटों को पाने के लिए उमड़ी भीड़

Rahul srivastava

दिल्ली में मलेरिया और डेंगू का बढा खतरा,अब तक मलेरिया के 131 मामले और डेंगू के 69 मामले आए सामने

rituraj