बिज़नेस

रिलायंस की इस डील के बाद PAYTM कंपनी की कीमत पहुंची 1 बिलियन

paytm 1 रिलायंस की इस डील के बाद PAYTM कंपनी की कीमत पहुंची 1 बिलियन

नई दिल्ली। रिलायंस कैपिटल ने पेटीएम कंपनी में अपनी एक परसेंट हिस्सेदारी 275 करोड़ रुपये में चीन के अलीबाबा समूह को बेच दी है। बताया जा रहा है इस डील से अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनी को काफी फायदा होगा।

paytm 1 रिलायंस की इस डील के बाद PAYTM कंपनी की कीमत पहुंची 1 बिलियन

दरअसल रिलायंस ग्रुप की वित्तीय सेवा इकाई ने पेटीएम में 10 करोड़ रुपये निवेश किए थे। इस हिसाब से पेटीएम का मूल्यांकन 4 अरब डॉलर बैठता है जिसे रणनीतिक निवेशक के रुप में अलीबाबा का समर्थन मिला है। खबरों की मानें तो रिलायंस कैपिटल ने पेटीएम ई-वाणिज्य कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बनाए रखी है जो कि उसे बिना किसी लागत के मिली है। इसका मुख्य कारण मूल कंपनी में उसका निवेश है।

वहीं इस डील के बाद पेटीएम की आर्थिक स्थिति में काफी इजाफा हुआ है और अब पेटीएम कंपनी की कीमत 1 बिलियन बताई जा रही है जो कि भारतीय करेंसी के आधार पर 6700 करोड़ रुपये है।

Related posts

अपने ‘सपनों के घर’ में भरना है बेहतर रंग, तो बजाज फिनसर्व से करें Personal Loan की डिमांड

Trinath Mishra

पर्सनल लोन चाहिए तो लें ‘बजाज फिनसर्व’ की शरण, यहां आपको मिलेगा आसान शर्तों पर बड़ा लोन

Trinath Mishra

LIC IPO: कब खुलेगा भारतीय जीवन बीमा का आईपीओ, जानें डिटेल में

Neetu Rajbhar