Breaking News featured देश

रामजस कॉलेज विवादः एबीवीपी ने नॉर्थ कैंपस में निकाला तिरंगा मार्च

ABVp रामजस कॉलेज विवादः एबीवीपी ने नॉर्थ कैंपस में निकाला तिरंगा मार्च

नई दिल्ली। दिल्ली के रामजस कॉलेज में दो छात्र संगठनों के बीच जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को एबीवीपी के छात्रों ने दिल्ली विश्श्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में तिरंगा मार्च निकाला, इस तिरंगा यात्रा में एबीवीपी के छात्रों की तरफ से वंदे मातरम के नारे लगाये जा रहे हैं।। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि एसएचओ आरती शर्मा ने झड़प के मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई है, एबीवीपी के छात्रों का आरोप है कि  13 शिकायतों के बाद भी पुलिस ने बस एक एफआईआर दर्ज की है।

ABVp रामजस कॉलेज विवादः एबीवीपी ने नॉर्थ कैंपस में निकाला तिरंगा मार्च

तिरंगा मार्च के बार में भारत खबर से बातचीत के दौरान एबीवीपी के दिल्ली प्रदेश मंत्री भरत खटाना ने बताया कि दिल्ली विश्श्वविद्यालय में हाल के दिनों मे हुई राष्ट्रविरोधी कार्यवाही के विरोध में दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में शांतिपूर्ण तिरंगा मार्च निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि लेफ्ट विंग की अगुवाई में भी मंगलवार को एसजीटीबी खालसा कॉलेज से पब्लिक प्रोटेस्ट मार्च निकालने का विचार कर रही है, जिसमें एकबार फिर से उमर खालिद को बुलाने की खबर है, ऐसे किसी भी परिस्थिति का एबीवीपी विरोध करेगी जिसमें उमर खालिद जैसे राष्ट्रविरोधी नारे लगाने वालों को संबोधन के लिए बुलाया जाएगा।

यह है मामला- रामजस कॉलेज में सेमिनार द कल्चर ऑफ प्रोटेस्टश् शुरू हुआ, जिसमें जेएनयू स्टूडेंट उमर खालिद को भी बतौर स्पीकर पहुंचना था। उमर खालिद को लिटरेरी सोसायटी की ओर से इनवाइट किया गया था। उमर को अपनी पीएचडी के एक टॉपिक पर बोलना था, जो बस्तर के आदिवासी इलाके पर है। मगर उमर के पहुंचने से पहले ही एबीवीपी मेंबर्स और डूसू के कुछ मेंबर्स ने प्रोटेस्ट शुरू कर दिया। उन्होंने प्रिंसिपल से मिलकर भी सेमिनार को रोकने की मांग की। सेमिनार हॉल में भी ये लोग घुस गए और नारेबाजी करने लगे। इस पूरे मामले के बाद से आइसा और एबीवीपी के बीच कैम्पस से लेकर सोशल मीडिया पर जंग जारी है।

Related posts

बिहार: नाबालिग सब्जी विक्रेता को जेल भेजने पर 11 पुलिसकर्मी निलंबित

Ankit Tripathi

भारतीयों ने किया चीनी सामान का बहिष्कार, त्योहारी सीजन में लिया बदला!

Hemant Jaiman

ओमिक्रॉन: अब SINGAPORE ने भी कही वही बात, ओमिक्रॉन से सच में डरने की जरूरत !

Rahul