featured देश बिज़नेस

जियो ऑफर के बाद अब जियो कैब की बारी!

jio cabs जियो ऑफर के बाद अब जियो कैब की बारी!

मुंबई। टेलीकॉम इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा चुकी जियो अब जल्द की ऐप पर आधारित जियो कैब सर्विस शुरु करने वाली है। हालांकि ये टैक्सी कैसी होगी और इससे ग्राहकों को कितना लाभ मिलेगा इसके बारे में फिलहाल किसी भी तरह की जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है।

jio cabs जियो ऑफर के बाद अब जियो कैब की बारी!

खबरों की मानें तो कंपनी ने इस पर विचार तो बहुत पहले ही बना लिया था लेकिन अब पूरी तरह से कमर्शियल बाजार में उतरने के लिए तैयार है हालांकि इस योजना को बाजार में लाने के लिए अभी 6 महीने तक का समय लग सकता है। इसके साथ ही सबसे पहले ये सर्विस बेंगलुरु और चेन्नई में शुरु होगी।

जियो ऑफर लॉन्च करने के बाद ग्राहकों को काफी लाभ पहु्ंचा था और कस्टमर्स का ये आकड़ा 10 करोड़ भी पार कर चुका है जिसके बारे में जियो कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी ने हाल ही में जानकारी दी थी। जियो के आने के बाद से टेलीकॉम कंपनियों को काफी तगड़ा झटका लगा था ऐसे में ऐप पर बेस कैब सर्विस शुरु करने से ओला और उबर कंपनियों को जबरदस्त टक्कर दे सकती है। वहीं अगर जियो कैब से ग्राहकों को अन्य कैबों की अपेक्षा अधिक सुविधाएं कम रेट पर मिलेंगी तो कमर्शियल बाजार में भी जियो अपनी पैठ जमा सकती है।

Related posts

इसकी वजह से अडानी ग्रुप के शेयर धड़ाम, 1 घंटे के अंदर 55000 करोड़ का नुकसान

pratiyush chaubey

भारत की आजादी के कुछ खास आंदोलन

Pradeep sharma

Live- आसाराम मामले में बड़ी खबर

piyush shukla