featured देश बिज़नेस

जियो ऑफर के बाद अब जियो कैब की बारी!

jio cabs जियो ऑफर के बाद अब जियो कैब की बारी!

मुंबई। टेलीकॉम इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा चुकी जियो अब जल्द की ऐप पर आधारित जियो कैब सर्विस शुरु करने वाली है। हालांकि ये टैक्सी कैसी होगी और इससे ग्राहकों को कितना लाभ मिलेगा इसके बारे में फिलहाल किसी भी तरह की जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है।

jio cabs जियो ऑफर के बाद अब जियो कैब की बारी!

खबरों की मानें तो कंपनी ने इस पर विचार तो बहुत पहले ही बना लिया था लेकिन अब पूरी तरह से कमर्शियल बाजार में उतरने के लिए तैयार है हालांकि इस योजना को बाजार में लाने के लिए अभी 6 महीने तक का समय लग सकता है। इसके साथ ही सबसे पहले ये सर्विस बेंगलुरु और चेन्नई में शुरु होगी।

जियो ऑफर लॉन्च करने के बाद ग्राहकों को काफी लाभ पहु्ंचा था और कस्टमर्स का ये आकड़ा 10 करोड़ भी पार कर चुका है जिसके बारे में जियो कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी ने हाल ही में जानकारी दी थी। जियो के आने के बाद से टेलीकॉम कंपनियों को काफी तगड़ा झटका लगा था ऐसे में ऐप पर बेस कैब सर्विस शुरु करने से ओला और उबर कंपनियों को जबरदस्त टक्कर दे सकती है। वहीं अगर जियो कैब से ग्राहकों को अन्य कैबों की अपेक्षा अधिक सुविधाएं कम रेट पर मिलेंगी तो कमर्शियल बाजार में भी जियो अपनी पैठ जमा सकती है।

Related posts

21 जून 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul

Snake At Amit Shah Residence: अमित शाह के आवास पर मिला पांच फुट लंबा सांप

Nitin Gupta

भारी सुरक्षा के बीच ncr के पहले ड्राफ्ट में शामिल हुए सिर्फ 1.9 करोड़ लोगों के नाम शामिल

Rani Naqvi