featured Breaking News देश

अब बिहार के नालंदा में पत्रकार को जान से मारने की धमकी

Nalanda Journalist अब बिहार के नालंदा में पत्रकार को जान से मारने की धमकी

पटना। पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के बाद अब बिहार के नालंदा जिले में एक पत्रकार को जान से मारने की धमकी मिलने की खबर है। खबर के अनुसार पत्रकार ने सत्ताधारी जनता दल (युनाइटेड) के विधान पार्षद (एमएलसी) हीरा प्रसाद बिंद के चार सहयोगियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ स्थित एक दैनिक अखबार के कार्यालय में कार्यरत जिला संवाददाता राजेश कुमार द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि चार अज्ञात लोगों ने गुरुवार सुबह उनके अखबार के दफ्तर पर पहुंचकर ‘वोटरों को धमकाने वाला गिरफ्तार’ शीर्षक से उनके अखबार में छपी एक खबर को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी है।

Nalanda Journalist

कार्यालय आए लोगों ने कहा, “सीवान में पत्रकार की हत्या से सबक हासिल नहीं किया? मार दिए जाओगे। अपनी खैर चाहते हो तो एमएलसी हीरा बिंद से माफी मांगो और इस खबर का खंडन करो।”

उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार की देर शाम सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की अज्ञात लोगों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह कार्यालय बंद कर घर लौट रहे थे।

Related posts

फेसबुक इस्तेमाल करने वाले होशियार, ऑनलाइन हो रही ठगी

Rani Naqvi

सीकर में रेलवे फाटक बंद होने से परेशानी झेल रहे लोग

Breaking News

उपचुनाव की जीत पर बोले पायलट, हमने बीजेपी को नहीं पूर्ण बहुमत वाली सरकार को हराया

Vijay Shrer