featured Breaking News

झारखंड: नक्सलियों ने ट्रैन को किया हाईजैक, ड्राइवरों का अपहरण

Jharkhand झारखंड: नक्सलियों ने ट्रैन को किया हाईजैक, ड्राइवरों का अपहरण

जमशेदपुर। झारखंड में टाटा-खडग़पुर रेल मार्ग पर स्थित कोकपाड़ा स्टेशन पर धनबाद-झाड़ग्राम पैसेंजर ट्रेन पर नक्सलियों ने हमला बोल दिया। खबर के अनुसार पहले तो धनबाद-झारग्राम मेमू पैसेंजर को कब्जे में कर उसके दोनों ड्राइवरों और गार्ड का अपहरण कर लिया और स्टेशन मास्टर के कायार्लय में ले जाकर चारों को जमकर पीटा।

Jharkhand

कुछ देर बाद स्टेशन मास्टर और गार्ड को छोड़ दिया और दोनों ड्राइवर को लेकर चले गए। हालांकि ड्राइवर को भी बाद में छोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस के पहुंचने पर नक्सली वहां से जंगल की ओर भाग गए।

हमला गुरुवार की रात लगभग 10 बजे किया गया। इस हमले में शामिल नक्सलियों की संख्या 4-5 बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने लगभग एक से डेढ़ घंटे तक ट्रेन को अपने कब्जे में रखा। और इस घटना के कारण देर रात तक टाटा-खड़गपुर रूट पर ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा। सूत्रों के अनुसार नक्सलियों ने पहले स्टेशन पर फायरिंग की और बाद में स्टेशन मास्टर, ट्रेन के गार्ड और चालक के साथ मारपीट भी की। घटना के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई।

पुलिस को ट्रेन पर हुई फायरिंग में एक 9 एमएम का खोखा मिला है। वहीं घटना के बाद कुछ घंटों के लिए उस मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई। जिस कारण टाटानगर आने और जाने वाली कई ट्रेनों रोका गया। घटना की सूचना मिलने के बाद कोकपाड़ा रेलवे स्टेशन पर एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, ग्रामीण एसपी एम अर्शी समेत सीआरपीएफ पहुंच गये हैं और सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं।

Related posts

शाह का सिद्धारमैया पर तंज, बीजेपी की बढ़ती लोकप्रियता से हैं परेशान

lucknow bureua

कोरोना अपेडट: 15 हजार 388 नए केस आए सामने, 22 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगा टीका

Saurabh

बिहार बजट आज विधान सभा में पेश , बजट में स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान

Aman Sharma