Breaking News featured राजस्थान राज्य

उपचुनाव की जीत पर बोले पायलट, हमने बीजेपी को नहीं पूर्ण बहुमत वाली सरकार को हराया

sachin2 उपचुनाव की जीत पर बोले पायलट, हमने बीजेपी को नहीं पूर्ण बहुमत वाली सरकार को हराया

अजमेर। राजस्थान की दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर कांग्रेस को मिली शानदार जीत के अवसर पर अलवर में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष ने पार्टी के कार्यकर्ताओं और आमजनों को पार्टी की तरफ से आयोजित धन्यवाद सभा में समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने इस जीत को लेकर कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि आगामी कुछ माह बाद प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, जिनकों घर बैठकर नहीं जीता जा सकता इसके लिए आपको दोगुनी मेहनत करनी होगी। सचिन दावा किया कि लोकसभा के चुनाव में भी कांग्रेस 25 की 25 लोकसभा सीटे जीतेगी। sachin2 उपचुनाव की जीत पर बोले पायलट, हमने बीजेपी को नहीं पूर्ण बहुमत वाली सरकार को हराया

धन्यवाद सभा में पायलट ने जनता और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि धौलापुर में हार का बदला कांग्रेस ने सूद समेत लिया है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के परिणाम से ही पार्टी को ये जीत मिली है। उन्होंने कहा हमने बीजेपी को नहीं बल्की पूर्ण बहुमत वाली सरकार को चुनौती देकर पटखनी दी है और कई मंत्री यहां से धूल चाटकर नौ दो ग्यारह हो गए। पायलट ने कहा कि जैसी जीत हमें अजमेर, मांडलगढ़ और अलवर में मिली है, ठीक वैसी ही जीत हमे साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी मिलेगी। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि रघु शर्मा का तो अजमेर से पुराना नाता है, लेकिन मेरा तो 2009 से ही है।

सचिन ने कहा कि मुझे सोनिया गांधी और राहुल गांधी का सदैव आशीर्वाद और विश्वास मिला है और अजमेर से लोकसभा चुनाव जीतने पर केंद्रीय मंत्री के रूप में जनता की सेवा करने का मौका मिला और दूसरी बार हार के बावजूद प्रदेशाध्यक्ष बनाकर पार्टी ने प्रदेश की जनता के बीच रहकर संगठन मजबूत करने का अवसर दिया। इस बार हमने उपचुनाव में शानदार जीत हासिल की है। पायलट बोले कि इस जीत से पूरे देश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का खून बढ़ा है, उनमें उत्साह का संचार हुआ है। सभी तरफ यही बात है कि 2019 में राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे, जिसका दरवाजा राजस्थान कांग्रेस ने खोला है।

Related posts

वायु सेना की कार्यवाही के बाद…भारत सुरक्षित हाथो में है:मोदी

bharatkhabar

आईजीएनसीएःकला तथा संस्‍कृति में 5 डिप्‍लोमा पाठ्यक्रम व 6 नए सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम शुरू

mahesh yadav

वाहनों का संचालन कर आत्मनिर्भर बन रहीं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं

Shailendra Singh