उत्तराखंड

2016 से अब तक 18 बार भूकंप के झटकों से हिली देवभूमि की धरती

uttrakhand earthquake 2016 से अब तक 18 बार भूकंप के झटकों से हिली देवभूमि की धरती

देहरादून। सोमवार रात आए भूकंप से पूरा प्रदेश कांप उठा। भूकंप का केंद्र रुद्रप्रयाग जिले का कालीमठ क्षेत्र था। 10 बजकर 33 मिनट और आठ सेकंड पर आए 5.8 परिमाण वाले भूकंप के झटके सभी जिलों में महसूस किए गए। कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि एक महिला समते दो लोग घायल हुए हैं।

uttrakhand earthquake 2016 से अब तक 18 बार भूकंप के झटकों से हिली देवभूमि की धरती

वहीं मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून के अनुसार भूकंप के आकड़ों पर नजर डाले तो उत्तराखण्ड में वर्ष 2016 में 17 बार भूकंप आया है। जिसमें 15 फरवरी चमोली 3.5, 21 फरवरी उत्तरकाशी 3.5, 11 अप्रैल पिथौरागढ 3.7 ,05 मई पिथौरागढ 4.1, 08 जून पिथौरागढ 3.5 ,10 जुलाई चमोली 3.9, 13 अगस्त पिथौरागढ़ 2.7, 19 अगस्त उत्तरकाशी 3.8 ,26 सितम्बर रुद्रप्रयाग 3.7, 14 अक्टूबर पिथौरागढ़ 3.3, 27 अक्टूबर अल्मोड़ा 3.2, 23 नवम्बर देहरादून, 3.4, 01 दिसम्बर पिथौरागढ 5.2, 12 दिसम्बर उत्तरकाशी 2.8, 14 दिसम्बर देहरादून 3.9, 14 दिसम्बर उत्तरकाशी 3.4, 19 दिसम्बर उत्तरकाशी 3.4 जिला चपेट में रहा है।

Related posts

निर्जला एकादशी: हर की पैड़ी पर भक्तों ने लगाई डुबकी, लगाई जयकार

bharatkhabar

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने निरस्त किया अशासकीय स्कूलों के अनुदान को खत्म करने का प्रस्ताव

Aman Sharma

उत्तराखंडःअवैध अतिक्रमणों में ध्वस्तीकरण, चिन्हांकन व सीलिंग का कार्य निरन्तर जारी है-अपर मुख्य सचिव

mahesh yadav