उत्तराखंड धर्म

निर्जला एकादशी: हर की पैड़ी पर भक्तों ने लगाई डुबकी, लगाई जयकार

nirjala ekadashi निर्जला एकादशी: हर की पैड़ी पर भक्तों ने लगाई डुबकी, लगाई जयकार

हरिद्वार। देशभर में निर्जला एकादशी का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्रद्धालु हरिद्वार के घाट पर शुभ मुहूर्त में पवित्र स्नान किया। निर्जला एकादशी में पानी भरकर सुराही, हाथ का पंखा, पेठा आदि देने की परंपरा है।
निर्जला एकादशी का पर्व ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी व्रत व अनुष्ठान फलदायी होता है। इस दिन पूजन व दान पुण्य से अक्षय फल की प्राप्ति होती है। भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सभी एकादशी व्रत में निर्जला एकादशी सबसे कठिन माना गया है। एकादशी का यह उपवास निर्जला रहकर करना होता है।
इसलिए रखना बेहद कठिन होता है क्योंकि इसमें पानी नहीं पीना होता है। वर्षभर की 24 एकादशी का व्रत नहीं कर पाते हैं तो इस व्रत को करने मात्र से सारा पुण्य प्राप्त कर सकते हैं। उपवास को द्वादशी के दिन सूर्योदय के पश्चात खोला जाता है। इसकी समयावधि काफी लंबी होती है।

Related posts

14 दिसंबर 2021 का पंचांग: जानें आज शुभ मुहूर्त और राहु काल

Rahul

18 अक्टूबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, राहुकाल का समय

Nitin Gupta

सांसद अजय टम्टा पहुंचे अल्मोड़ा, पार्टी कार्यकर्ताओं से मिल सुनी लोगों की समस्याएं 

Rahul