उत्तराखंड

2016 से अब तक 18 बार भूकंप के झटकों से हिली देवभूमि की धरती

uttrakhand earthquake 2016 से अब तक 18 बार भूकंप के झटकों से हिली देवभूमि की धरती

देहरादून। सोमवार रात आए भूकंप से पूरा प्रदेश कांप उठा। भूकंप का केंद्र रुद्रप्रयाग जिले का कालीमठ क्षेत्र था। 10 बजकर 33 मिनट और आठ सेकंड पर आए 5.8 परिमाण वाले भूकंप के झटके सभी जिलों में महसूस किए गए। कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि एक महिला समते दो लोग घायल हुए हैं।

uttrakhand earthquake 2016 से अब तक 18 बार भूकंप के झटकों से हिली देवभूमि की धरती

वहीं मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून के अनुसार भूकंप के आकड़ों पर नजर डाले तो उत्तराखण्ड में वर्ष 2016 में 17 बार भूकंप आया है। जिसमें 15 फरवरी चमोली 3.5, 21 फरवरी उत्तरकाशी 3.5, 11 अप्रैल पिथौरागढ 3.7 ,05 मई पिथौरागढ 4.1, 08 जून पिथौरागढ 3.5 ,10 जुलाई चमोली 3.9, 13 अगस्त पिथौरागढ़ 2.7, 19 अगस्त उत्तरकाशी 3.8 ,26 सितम्बर रुद्रप्रयाग 3.7, 14 अक्टूबर पिथौरागढ़ 3.3, 27 अक्टूबर अल्मोड़ा 3.2, 23 नवम्बर देहरादून, 3.4, 01 दिसम्बर पिथौरागढ 5.2, 12 दिसम्बर उत्तरकाशी 2.8, 14 दिसम्बर देहरादून 3.9, 14 दिसम्बर उत्तरकाशी 3.4, 19 दिसम्बर उत्तरकाशी 3.4 जिला चपेट में रहा है।

Related posts

नीलकंठ में अस्पताल और एटीएम की मांग को लेकर सीएम रावत से मिली योगी की बहन

Rani Naqvi

स्थापना दिवस के जश्न में डूबा देहरादून LIC मंडल कार्यालय, जल बचाने के आह्वान के साथ की गई ये अपीलें

Trinath Mishra

जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक, कहा ग्राम स्तर तक जाकर की जाए टैस्टिंग

pratiyush chaubey