Breaking News featured देश

भारत में ट्रेन हादसों को अंजाम देने वाला नेपाल से किया गया गिरफ्तार

train accident भारत में ट्रेन हादसों को अंजाम देने वाला नेपाल से किया गया गिरफ्तार

नई दिल्ली। गत दिनों भारत में जगह-जगह हुए रेल हादसों की साजिश रचने वाले आरोपी को भारतीय खुफिया एजेंसी ने काठमांडू से गिरफ्तार कर लिया है। इस आरोपी का नाम शमसूल होदा बताया गया है। इसने पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर दुबई में बैठकर भारत की ट्रेनों के खिलाफ साजिश रचते हुए हादसों को अंजाम दिया था।

train 1 1 भारत में ट्रेन हादसों को अंजाम देने वाला नेपाल से किया गया गिरफ्तार
फाइल फोटोः कानपुर रेल हादसा

इस आरोपी को नेपाल और भारतीय जांच एजेंसियों के दबाव के बाद दुबई से काठमांडू डीपोर्ट किया गया था। भारतीय खुफिया एजेंसी आईबी, रॉ और एनआईए की टीमें पहले से ही नेपाल में मौजूद थीं। सूत्रों के हवाले से मिल रही खबरों के मुताबिक दो दिनों तक पूछताछ के बाद शमसूल होदा को कलैया ले जाया गया है, जहां उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।

गौरतलब है कि भारतीय एजेंसी को मिले कानपुर रेल हादसे में साजिश के अहम सबूत मिले थे। कानपुर में हुए रेल हादसे में 150 लोगों की मौत हो गई थी।
नेपाल से गिरफ्तार ब्रिज किशोर गिरी के फोन से एक ऑडियो क्लिप मिला था। ऑडियो क्लिप में कानपुर रेल हादसे की साजिश की बातचीत है। नेपाल पुलिस ने एनआईए समेत तमाम जांच एजेंसियों को आडियो क्लिप सौंप दिए हैं।

Related posts

क्या है वो चौरी-चौरा कांड, जिसके उपलक्ष्य में योगी सरकार मना रही जश्न,जल्दी से जानें…

sushil kumar

गुजरात: ईवीएम से भरा ट्रक पलटा, हार्दिक ने उठाया मुद्दा, जनता ने दिया जवाब

Breaking News

विधानसभा चुनाव 2017 : गोवा में मतदान खत्म, 5 बजे तक हुई 83% वोटिंग

shipra saxena