Breaking News featured देश

भूकंप के झटकों से हिली दिल्ली और देवभूमि की धरती

earthquake भूकंप के झटकों से हिली दिल्ली और देवभूमि की धरती

नई दिल्ली। सोमवार की रात आये भूकंप के तेज झटकों से दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के ज्यादातर हिस्से हिल गए। बताया जा रहा है कि भूकंप के झटकों का केंद्र उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई है। भारत मौसम विभाग विज्ञान केंद्र के अनुसार सोमवार रात 10 बजकर 33 मिनट पर आये इस भूकंप का केंद्र जमीन के 33 किलोमीटर नीचे था। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड के साथ ही दिल्ली-एनसीआर, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी करीब 30 मिनट तक भूकंप के झटके महसूस किये गए। इस दौरान लोग घबराकर घरों से बाहर खुले स्थानों पर निकल आये।

earthquake भूकंप के झटकों से हिली दिल्ली और देवभूमि की धरती

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तराखंड सरकार से भूकंप से हुए नुकसान पर रिपोर्ट तलब की है। उत्तराखंड में एनडीआरऍफ़ को हाई अलर्ट पर रखा गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत के अनुसार उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से भूकंप के बाद की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है। सभी जिला अधिकारियों और उप जिला अधिकारियों, अस्पतालों और एम्बुलेंस सेवा को मुस्तैद रहने को कहा गया है। उन्होंने दूरदराज के एक गांव में एक मकान के गिरने से एक महिला के घायल होने की जानकारी दी और बताया कि 108 नंबर की एम्बुलेंस सेवा उस महिला को लेने के लिए भेजी गयी है।

वहीं, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि फिलहाल देश और उत्तराखंड के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। भूकंप के बाद पैदा हुए हालात पर हम पैनी नजर बनाये हुए हैं। उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी ट्विटर पर सभी लोगों के कुशल क्षेम की कामना की है।

Related posts

इन फिल्मों के लिए करवा चौथ के सीन बन गए हिट फार्मूला

Rani Naqvi

रोजगार मेला: यूपी सरकार इतने लोगों को देगी रोजगार, आज ही ऐसे करें आवेदन

Shailendra Singh

विराट कोहली को अभी बहुत कुछ सीखने की जरूरत: सुनील गावस्कर

mahesh yadav