Breaking News featured देश

बीच रास्ते से गायब हुए 59 ट्रेनी कोबरा कमांडो

cobra बीच रास्ते से गायब हुए 59 ट्रेनी कोबरा कमांडो

नई दिल्ली। भारतीय केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में ट्रेनी कोबरा कमांडो रविवार को अचानक कहीं गायब हो गए। ट्रेनी कमांडों के इस तरह से बीच में गायब होने की सूचना जैसे ही अधिकारियों को मिली उनमें कोहराम मच गया। अधिकारियों ने इस मामले के जांच के आदेश जारी कर दिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पूरा मामला मुगलसराय स्टेशन का है जहां पर श्रीनगर में एक प्रशिक्षण केंद्र में पांच सप्ताह का प्रशिक्षण ले कर वापस लौट ट्रेनी कोबरा कमांडो बीच में ही गायब हो गए। इन सभी को बिहार के गया में स्थित 205वें कोबरा यूनिट के मुख्यालय जाना था।

cobra बीच रास्ते से गायब हुए 59 ट्रेनी कोबरा कमांडो

कमांडों के इस तरह से बीच में गायब होने की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने संवाददाताओं को बताया कि ये सभी कोबरा कमांडो बीच में ही अपने-अपने घरों के लिए बिना किसी को सूचना दिए रवाना हो गए थे। सीआरपीएफ ने इसे ‘अनधिकृत अनुपस्थिति’ करार देते हुए जवानों के खिलाफ कोर्ट ऑफ इनक्वारी के आदेश दिए हैं।

सीआरपीएफ और कमांडो बटालियन फॉर रेजोयूल्ट एक्शन के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इन जवानों को सोमवार को गया स्थित 205वें कोबरा यूनिट के मुख्यालय में पहुंचना था। यहां इनकी बिहार में नक्सल विरोधी अभियानों के लिए आगे की नियुक्ति की जानी थी। वहीं, इस मामले में एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि इस मामले की जांच के आदेश दिए गए है। उन्होंने यह भी कहा कि एक साथ सारे जवानों का गायब होना एक प्लानिंग के तहत किया गया है।

Related posts

भारतीय नौसेना का जहाज तर्कश स्‍पेन के कैडीज बंदरगााह पहुंचा

bharatkhabar

खुल गये मथुरा में देवालय के कपाट, अब होंगे कान्हा के दर्शन

Trinath Mishra

…शहादत से पहले प्रमोद ने परेड को किया था संबोधित

bharatkhabar