featured देश

विधानसभा चुनाव 2017 : गोवा में मतदान खत्म, 5 बजे तक हुई 83% वोटिंग

goa elections 1 विधानसभा चुनाव 2017 : गोवा में मतदान खत्म, 5 बजे तक हुई 83% वोटिंग

पणजी। 250 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम मशीन में कैद हो गया है जहां पर सुबह 7 बजे से 5 बजे तक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जानकारी के अनुसार गोवा में 83 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 97 लाख 49 हजार है। जिनमें से 1 करोड़ 4 लाख मतदाता पुरुष और महिला मतदाताओं की संख्या 93 लाख है। अन्य वोटरों की संख्या 415 है।

goa elections 1 विधानसभा चुनाव 2017 : गोवा में मतदान खत्म, 5 बजे तक हुई 83% वोटिंग

गोवा में मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस, आप और एमजीपी के नेतृत्व वाले गठबंधन के बीच है। इसके साथ ही गोवा के पांचों पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अनेमाओ, प्रतापसिंह राणे, रवि नाइक, दिगंबर कामत और लुईझिन्हो फलेरियो के अलावा मौजूदा मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर के राजनीतिक भविष्य का भी फैसला होगा।

इस बार के चुनावों में मतदान के प्रति महिलाओं को आकर्षित करने के लिए प्रशासन द्वारा महिला मतदाताओं के लिए गुलाबी मतदान केंद्रों को सेटअप किया गया है। इतना ही नहीं महिलाएं हर बार चुनावों में अपनी भागीदारी दिखाएं इसके लिए प्रशासन द्वारा वोट डालने के बाद महिलाओं को एक टेडी बियर गिफ्ट किया जा रहा है।

इसके साथ ही गोवा चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिशन के जरिए डाकमत पत्र की सुविधा मुहैया कराने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। गोवा में 822 सर्विस मतदाता हैं दो रक्षा, अर्धसैन्य बलों या राजनयिक मिशनों में हैं वो इस सुविधा का लाभ उठा सकते है। इस सुविधा के तहत सर्विस मतदाताओं को मतपत्र भेजे गए हैं जो इसे डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी पसंद के उम्मीदवार के लिए वोट देने के बाद ई-मेल के जरिए निर्वाचन अधिकारी को भेज सकते हैं।

Related posts

बिहार के रॉबर्ट वॉड्रा हैं लालू प्रसादः सुशील मोदी

Pradeep sharma

अच्‍छी खबर, बोकारो से लखनऊ के लिए रवाना हुई दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस  

Shailendra Singh

बाल दिवसः जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन पर जानें उनके प्रेरक विचार

mahesh yadav