देश

आनंद विहार बस अड्डे पर जांच के दौरान बैग से मिले करीब एक करोड़ रुपये

anand आनंद विहार बस अड्डे पर जांच के दौरान बैग से मिले करीब एक करोड़ रुपये

नई दिल्ली। आनंद विहार बस अड्डे पर जांच के दौरान पुलिस को दो यात्रियों के बैग से करीब एक करोड़ रुपये मिले। पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया है जिनके नाम अशोक और रमजान अली है। घटना शुक्रवार शाम करीब छह बजे की है। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक मोदीपुरम से लखनऊ जाने के लिए निकले थे। शाम करीब पौने छह बजे वह आनंद विहार बस अड्डे पहुंचे। यहां से उन्हें दूसरी बस पकड़नी थी।

 

anand आनंद विहार बस अड्डे पर जांच के दौरान बैग से मिले करीब एक करोड़ रुपये

पुलिस के अनुसार आरोपी युवक द्वारा ले जा रहे रुपये का उत्तर-प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल किया जाना था। हालांकि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी फिलहाल मामले की जांच पूरी होने तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

पूर्वी जिले के डीसीपी ओमवीर सिंह ने बताया कि जांच के दौरान हिरासत में लिये गए आरोपी पूछताछ के दौरान यह नहीं बता पाए कि वह पैसा कहां से लेकर आए और किसके लिए ले कर जा रहे थे। इसी वजह से हमने बाद में आरोपी को हिरासत में लेने के बाद मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दिया है। फिलहाल जब्त की गई राशि आयकर विभाग को सौंप दी गई। मधु विहार पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

सीएम योगी पर हो सकता जानलेवा आतंकी हमला, खुफिया विभाग ने जारी किया अलर्ट

mahesh yadav

NEET व JEE परिक्षा पर कांग्रेस का विरोध बरकरार

Mamta Gautam

राजस्थान में पाला बदल का खेल, बसपा के सभी छ: विधायक कांग्रेस में शामिल

Trinath Mishra