featured Breaking News बिहार

बिहार के रॉबर्ट वॉड्रा हैं लालू प्रसादः सुशील मोदी

yufv बिहार के रॉबर्ट वॉड्रा हैं लालू प्रसादः सुशील मोदी

बिहार की सत्ता में साझेदार राजद प्रमुख लालू प्रसाद व उनके परिजनों के खिलाफ कथित बेनामी संपत्ति के मामले को धार देते हुए भाजपा ने एक बार फिर हमला बोला है। लालू के खिलाफ सीधा मोर्चा खोलने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री और विधान मंडल दल के नेता सुशील मोदी ने जहां लालू को बिहार का रॉबर्ट  वाड्रा करार दिया तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से जानना चाहा है कि बेनामी संपत्ति के आरोपों से घिरे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व उनके भाई तेज प्रताप यादव के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही।
yufv बिहार के रॉबर्ट वॉड्रा हैं लालू प्रसादः सुशील मोदी

बुधवार को यहां भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले नीतीश कुमार ने अब तक लालू के दोनों बेटों उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की है। उन्होंने कहा कि नीतीश पहले कह रहे थे कि अगर लालू के परिवार के खिलाफ बेनामी संपत्ति के आरोपों के पक्ष में कोई सबूत है तो केंद्र कार्रवाई करें लेकिन अब जब केंद्र सरकार ने कार्रवाई शुरु की तो नीतीश इसे राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं।

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा प्रदेश इकाई पिछले 90 दिनों से लगातार लालू के परिवार की बेनामी संपत्ति का खुलासा कर रही है। दिलचस्प बात ये है कि लालू के परिवार ने बिना किसी व्यवसाय के 125 से ज्यादा की संपत्ति अर्जित कर ली है। इसके अलावा 7 कंपनियों के जरिए पटना, औरंगाबाद, कोलकाता और दिल्ली में संपत्ति बनाई है। इतना ही नहीं, पटना में बिहार का सबसे बड़ा मॉल बन रहा है जो 10 मंजिल का है। पटना में ही एक पेट्रोल पंप, दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कालोनी में 4 मंजिल का मकान है और पटना में 18 फ्लैट हैं।

यह सभी संपत्तियां लालू के परिवार की हैं। इसे आधार पर अब तो सच में लगने लग गया है कि लालू बिहार के रॉबर्ट  वॉड्रा हैं। वह आज की तारीख में बिहार के सबसे बड़े जमींदार हैं। सुशील मोदी ने कहा कि राजद प्रमुख के परिवार के नाम दर्ज कुल बेनामी संपत्तियों का 80 प्रतिशत 2004 से 2009 के बीच उनके रेल मंत्री रहने के दौरान अर्जित की गई है। अथवा राबड़ी देवी के मुख्यमंत्री पद पर रहने के दौरान हासिल की गई है। सुशील मोदी ने कहा कि राजद नेता प्रेमचंद गुप्ता, अशोक बंथिया, ओम प्रकाश कात्याल और विवेक नागपाल सरीखे कई अन्य ने तो अपनी कंपनियां और उनके पूरे शेयर ही लालू के परिवार को उपहार में दे दिए हैं। सुशील मोदी ने बताया कि कई मंत्री , विधायक, सांसद बनने के लिए अपनी जमीन लालू के परिवार को उपहार में देते हैं। उन्होंने बताया कि रघुनाथ झा, कांति सिंह, सरीखे कई नाम हैं जिन्होंने जमीन उपहार में दी। इनमें बिहार सरकार में मौजूदा मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, स्व. सुधा श्रीवास्तव पूर्व मंत्री ऐसे कई लोगों ने लाखों की जमीन लालू के परिवार के नाम की। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पटना में 750 करोड़ की लागत से बनने वाले मॉल पर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी है।

Related posts

BHU मामला: 1200 छात्र छात्राओं पर FIR दर्ज, दिल्ली में भी होगा प्रदर्शन

Rani Naqvi

उत्तर प्रदेश बन सकता है देश की आर्थिक महाशक्ति: योगी आदित्यनाथ

Trinath Mishra

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के सचिव ने आकांक्षी जिलों के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की

bharatkhabar