यूपी

मुस्लिम समुदाय के लिए क्या कह गए आजम खान

azam khan मुस्लिम समुदाय के लिए क्या कह गए आजम खान

रामपुर। उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान होने में कुछ दिनों का समय बचा हुआ है। सभी पार्टियां जोरो-शोरों से चुनावी तैयारियां कर रही हैं। जिस रफ्तार से चुनाव नजदीक आ रहे हैं उसी रफ्तार से प्रदेश में नेताओं की जुबान फिसलती जा रही है। पहले भाजपा नेताओं के विवादित टिप्पणी ने प्रदेश के सियासी माहौल को गरम कर दिया और अब समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान का नाम भी विवादित बयान देने वाले नेताओं में शुमार हो गया है।

azam khan मुस्लिम समुदाय के लिए क्या कह गए आजम खान

आजम खान ने एक चुनावी सभा में कहा कि मुस्लिमों के बगैर यूपी का कोई बादशाह नहीं बन सकता। आज़म ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान का बादशाह देशवासियों को चोर कहता है, जबकि सबसे बड़ा रावण लखनऊ में नहीं दिल्ली में रहता है। उन्होंने केन्द्र सरकार के बजट की आलोचना करते हुए कहा कि छात्रों, नौजवानों और किसानों के लिए भाजपा सरकार ने कुछ नहीं किया।

आज़म ने कहा, ‘हमें (मुसलमानों को) गाली देकर हिन्दुस्तान खुशहाल नहीं हो सकता। अल्पसंख्यकों को अपनी ताकत का अंदाजा नहीं है, जो यूपी और पूरे देश की तस्वीर बदल कर रख सकते है।’ गौरतलब है कि आज़म इससे पहले भी कई बार अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में आ चुके हैं। वह लोकसभा चुनाव को लेकर भी मुसलमानों के सम्बन्ध में इसी तरह का बयान दे चुके हैं।

Related posts

cowin पर रजिस्ट्रेशन कराकर हराएं कोरोना को, जानिए टीकाकरण से जुड़ी हर अहम जानकारी

Pradeep Tiwari

कोरोना वैक्‍सीनेशन में UP नंबर वन, अब तक इतने लोगों को लगा टीका

Shailendra Singh

जिन बच्चों के लिए लिया रिटायरमेंट उन्होंने ही घर से बाहर निकाल खड़ा किया, कहानी सुना कर रो पड़ा बाप

Rani Naqvi