दुनिया

इंडोनेशिया में नौका पलटने से 7 लोगों की मौत

junk 5 इंडोनेशिया में नौका पलटने से 7 लोगों की मौत

जकार्ता। इंडोनेशिया के दक्षिण सुलावेसी में नौका पलटने की घटना में 19 लोग डूब गए जिसमें से सात लोगों की मौत हो गई। प्रांतीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख एच.अलामसयाह ने कहा कि मकासर स्ट्रेट में नौका पलट गई। उन्होंने बताया, “लापता लोगों की तलाश जारी है। बचाव एवं खोज अभियान में नौसेना, आपदा एजेंसी एवं बचाव दल के कर्मी लगे हुए हैं।

 

junk 5 इंडोनेशिया में नौका पलटने से 7 लोगों की मौत

 

प्रांतीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख एच.अलामसयाह ने कहा कि मकासर स्ट्रेट में नौका पलट गई। उन्होंने बताया, लापता लोगों की तलाश जारी है। बचाव एवं खोज अभियान में नौसेना, आपदा एजेंसी एवं बचाव दल के कर्मी लगे हुए हैं।

बता दें कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, घटनास्थल पर लोग बचाव कार्य कर रहे हैं और शवों कोनिकाला जा रहा है।

Related posts

तालिबान ने अमेरिका को दी चेतावनी, कहा- नहीं दी मान्यता, तो दुनिया के लिए होगी कठिनाई

Rahul

यौन शोषण के आरोपों में घिरे कावानाह बने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के 114वें न्यायाधीश

rituraj

3 बार पाकिस्तान के पीएम रह चुके हैं शरीफ, लेकिन कभी पूरा नहीं किया कार्यकाल

Pradeep sharma