दुनिया

इंडोनेशिया में नौका पलटने से 7 लोगों की मौत

junk 5 इंडोनेशिया में नौका पलटने से 7 लोगों की मौत

जकार्ता। इंडोनेशिया के दक्षिण सुलावेसी में नौका पलटने की घटना में 19 लोग डूब गए जिसमें से सात लोगों की मौत हो गई। प्रांतीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख एच.अलामसयाह ने कहा कि मकासर स्ट्रेट में नौका पलट गई। उन्होंने बताया, “लापता लोगों की तलाश जारी है। बचाव एवं खोज अभियान में नौसेना, आपदा एजेंसी एवं बचाव दल के कर्मी लगे हुए हैं।

 

junk 5 इंडोनेशिया में नौका पलटने से 7 लोगों की मौत

 

प्रांतीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख एच.अलामसयाह ने कहा कि मकासर स्ट्रेट में नौका पलट गई। उन्होंने बताया, लापता लोगों की तलाश जारी है। बचाव एवं खोज अभियान में नौसेना, आपदा एजेंसी एवं बचाव दल के कर्मी लगे हुए हैं।

बता दें कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, घटनास्थल पर लोग बचाव कार्य कर रहे हैं और शवों कोनिकाला जा रहा है।

Related posts

ईरान के पास मिला 10 गुना ज्यादा यूरेनियम, अमेरिका का क्या होगा?

Samar Khan

नेपाली पीएम की कुर्सी बचाने में कामयाब हुआ चीन, जानिए कैसे हुआ संभव..

Rozy Ali

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के हमले में तबाह रूसी युद्धपोत काला सागर में डूबा, ये बना कारण

Rahul