featured देश

100% भाजपा ज्वाइन करेंगे एसएम कृष्णा : बीएस येदुरप्पा

s m krishna 100% भाजपा ज्वाइन करेंगे एसएम कृष्णा : बीएस येदुरप्पा

नई दिल्ली। यूपीए सरकार में विदेश मंत्री रहे और कांग्रेस का दामन छोड़ चुके एसएम कृष्णा जल्दी ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं ये दावा है भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदुरप्पा का।

s m krishna 100% भाजपा ज्वाइन करेंगे एसएम कृष्णा : बीएस येदुरप्पा

जानकारी के मुताबिक येदुरप्पा ने कहा है कि एसएम कृष्णा जल्द ही भाजपा ज्वाइन करेंगे ये कब होगा ये तो नहीं पता लेकिन जल्द ही होगा और ये 100% तय है। पिछले महीने ही कृष्णा ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया था। उन्होंने इस बात का ऐलान मीडिया में करते हुए कहा था कि लंबे समय तक कांग्रेस को अपनी सेवा दी है। लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर आकर पार्टी मेरी अनदेखी कर रही है। पार्टी को नेता नहीं मैनेजर चाहिए।

s m krishna 100% भाजपा ज्वाइन करेंगे एसएम कृष्णा : बीएस येदुरप्पा

जानिए एसएम कृष्णा का सफर:-

-एमएम कृष्णा ने साल 1999 से 2004 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे।

-साल 2004 में 2008 तक महाराष्ट्र के राज्यपाल रहे।

-22 मई 2009 को मनमोहन सिंह ने अपनी कैबिनेट में शामिल किया।

-23 मई 2009 को विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई।

-इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के शासन काल में भी उन्हें केंद्र में मंत्रीपद दिया गया था।

-84 साल के कृष्णा ने 1968 में पहली बार मध्य प्रदेश की मांड्या सीट से लोकसभा पहुंचे थे।

Related posts

नोटबंदी पर विपक्ष को जेटली की चुनौती, हिम्मत है तो बहस शुरू करें

Anuradha Singh

अभिनेता अक्षय कुमार ने सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, जानिए किन बिषयों पर हुई चर्चा

Trinath Mishra

PMAY के तहत बने ‘लंदनपुर ग्रंट टाउनशिप’ के दीवाने हुए CM योगी, जानिए क्‍या हैं सुविधाएं

Shailendra Singh