featured

समुद्र के रास्ते पर ‘पाक’ की नापाक निगाहें, सेना ने बरामद की 3 नौका

kutuch समुद्र के रास्ते पर 'पाक' की नापाक निगाहें, सेना ने बरामद की 3 नौका

नई दिल्ली। जमीन और आसमान के जरिए अपने नापाक इरादों को पूरा करने में कामयाब ना होने वाला पाकिस्तान अब समुद्र के रास्ते भारत में घुसने की फिराक में है। भारतीय सीमा सुरक्षा बल ने गुजरात के कच्छ जिले के तट से दूर पाकिस्तान सीमा के निकट सर क्रीक क्षेत्र से एक और पाकिस्तानी नौका बरामद की है। बता दें कि इससे पहले मानवरहित यूएवी उपकरण के जरिये तलाशी कर दो अन्य नौकाओं को पकडा गया था।

kutuch समुद्र के रास्ते पर 'पाक' की नापाक निगाहें, सेना ने बरामद की 3 नौका

यह कोई पहला मौका नहीं है जब समुद्र के रास्ते पाकिस्तान ने भारत में घुसने की कोशिश की है इससे पहले गत 31 जनवरी 2016 को भी इसी इलाके से भारतीय सेना ने एक नौका को बरामद किया था, हालांकि इसमें कोई सवार नहीं था।

कच्छ के तट पर मिली नौका के बारे में जानकारी देते हुए बीएसएफ के एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी के संवाददाता को बताया कि गुरुवार तडके मिली नौका से मछली पकडने के उपकरण, जाल, आइस बॉक्स, डीजल भरा एक डिब्बा आदि मिले हैं। सेना के अधिकारी ने यह भी साफ किया है कि इसमें कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है।

अधिकारी ने आशंका जताते हुए कहा कि हो सकता है कि इन नौकाओं में पाकिस्तानी मधुआरे सवार हो जो मछली पकड़ने के लिए आए हो और बीएसएफ गश्ती दल की आहट पाकर पास ही स्थित थल सीमा से पाकिस्तान भाग गये।

Related posts

मुजफ्फरनगर: भाजपा और रालोद नेताओं के बीच जमीन से ट्विटर तक जंग, अजित सिंह ने पीएम को घेरा

Pradeep Tiwari

Third wave: भारत में कोरोना की तीसरी लहर नहीं आएगी! जानिए, अमेरिका वाले डॉक्टर ने ऐसा क्यों कहा?

Saurabh

27 नवंबर का राशिफल: आज आपके सितारे क्या कहते हैं, आइए जानें

Rahul