featured देश

कांग्रेस को नेताओं की नहीं, मैनेजरों की जरूरत हैः एसएम कृष्णा

Sm krishna 1 कांग्रेस को नेताओं की नहीं, मैनेजरों की जरूरत हैः एसएम कृष्णा

नई दिल्ली। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता एसएम कृष्णा ने पार्टी छोड़ने की वजह व दर्द बयां करते हुए कहा कि कांग्रेस को इन दिनों नेताओं की नहीं सिर्फ मैनेजरों की जरूरत है। एसएम कृष्णा ने रविवार को संवाददाताओं को कहा, कांग्रेस ने उम्र का हवाला देकर जिस तरह मुझ जैसे वफादार कार्यकर्ता को दरकिनार कर दिया, उससे मुझे दुख हुआ। कांग्रेस को इन दिनों नेताओं की नहीं सिर्फ मैनेजरों की जरूरत है जो स्थिति संभाल सकें। उम्र सिर्फ एक मनोदशा है और यह डिसाइडिंग फैक्टर नहीं होना चाहिए।

Sm krishna 1 कांग्रेस को नेताओं की नहीं, मैनेजरों की जरूरत हैः एसएम कृष्णा

इससे पहले शनिवार को विदेश मंत्री रहे 84 वर्षीय कृष्णा ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया था। इसके बाद रविवार को उन्होंने इसकी वजह बताई। 1999 से 2004 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे और महाराष्ट्र के पूर्व गवर्नर कृष्णा पार्टी में दरकिनार किए जाने से बेहद नाराज चल रहे थे। वह पिछले पांच दशक से ज्यादा समय से कांग्रेस से जुड़े रहे थे।

पार्टी से इस्तीफा देते हुए उन्होंने कहा था कि वह सक्रिय राजनीति से संन्यास लेना चाहते हैं। वहीं सूत्र बता रहे हैं कि वह कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से नाराज चल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 84 वर्षीय कृष्णा 1968 में पहली बार मान्डया से सांसद बने थे।

Related posts

अपने ही ट्वीट पर पछतावा करके रणदीप हुड्डा ने फिर किया ट्वीट

shipra saxena

पाकिस्तान ने पुंछ में दागे मोर्टार, सेना ने की जवाबी कार्रवाई

Trinath Mishra

School Closed in UP: यूपी में भारी बारिश के चलते 20 जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

Rahul