यूपी

लखनऊ में शुरू हुआ अखिलेश और राहुल का रोड शो

akhliesh and rahul 2 लखनऊ में शुरू हुआ अखिलेश और राहुल का रोड शो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस में गठबंधन के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी राजधानी लखनऊ में आज पहली बार संयुक्त रोड शो कर रहे हैं। साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद दोनों नेताओं ने करीब 3.15 बजे हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा से रोड शो शुरु किया।

akhliesh and rahul 2 लखनऊ में शुरू हुआ अखिलेश और राहुल का रोड शो

रोड शो के दौरान कांग्रेस-सपा का नया कैम्पेन सॉन्ग ‘यूपी को यह साथ पसंद है’ बज रहा है। रोड शो में काफी संख्या में सपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता शामिल हैं।

इन रास्तों से निकलेगा काफिला

राहुल और अखिलेश यादव की रैली हज़रतगंज में गांधी प्रतिमा से रोड शो शुरू हो चुकी है

1 9 लखनऊ में शुरू हुआ अखिलेश और राहुल का रोड शो

गांधी प्रतिमा से हजरतगंज होते हुए राहुल और अखिलेश का काफिला मेफेयर चौराहा तक जाएगा।

2 9 लखनऊ में शुरू हुआ अखिलेश और राहुल का रोड शो

इसके बाद लालबाग से कैसरबाग होते हुए नोवेल्टी चौराहा तक पहुंचेगा।

3 4 लखनऊ में शुरू हुआ अखिलेश और राहुल का रोड शो

नोवेल्टी चौराहा  के बाद राहुल और अखिलेस का रोड शो कैसरबाग तक पहुंचेगा

4 4 लखनऊ में शुरू हुआ अखिलेश और राहुल का रोड शो

नजीराबाद से अमीनाबाद चौराहे से होकर गुजरेगा।

5 4 लखनऊ में शुरू हुआ अखिलेश और राहुल का रोड शो

अमीनाबाद से मुरलीगंज होते हुए नक्खास पहुंचेगा रोड शो।

6 3 लखनऊ में शुरू हुआ अखिलेश और राहुल का रोड शो

नक्खास के बाद यह काफिला चौक चौराहा तक जाएगा।

7 2 लखनऊ में शुरू हुआ अखिलेश और राहुल का रोड शो

रोड शो के आखिरी पड़ाव पर घंटाघर पर ही रोड शो जनसभा में तब्दील हो जाएगा।

8 1 लखनऊ में शुरू हुआ अखिलेश और राहुल का रोड शो

गौरतलब है कि प्रदेश में 11 फरवरी से 8 मार्च के बीच 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले है, जिसके लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी के अखिलेश धड़े के बीच गठबंध के बावजूद बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।

Related posts

लखनऊ में ब्लैक फंगस इंजेक्शन की कमी, रेड क्रॉस सोसाइटी ने लिखा पत्र

Shailendra Singh

भीम आर्मी चीफ ने कहा- जब बेगमपुरा राज आएगा, तब बनेगा असली भारत  

Shailendra Singh

KGMU के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने किया वर्चुअली कार्यक्रम, कोरोना को लेकर की नई रिसर्च

Shailendra Singh