Breaking News featured देश

पाकिस्तान ने पुंछ में दागे मोर्टार, सेना ने की जवाबी कार्रवाई

BSF destroyed 14 posts of Pakistan during ceasefire violation पाकिस्तान ने पुंछ में दागे मोर्टार, सेना ने की जवाबी कार्रवाई
  • संवाददाता || भारत खबर

नई दिल्ली। गुरुवार यानी आज शाम करीब 10:00 बजे जम्मू कश्मीर के पुंछ जिला में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है।  यह सीजफायर का उल्लंघन कृष्णा घाटी के आसपास किया गया है जिसमें भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की है।

भारतीय सेना ने बयान में कहा है कि पाकिस्तान ने एलओसी के साथ कई स्थानों पर सीजफायर का उल्लंघन किया है जिसकी जवाबी कार्यवाही सेना द्वारा की जा रही है। पुंछ जिले के इलाके में किए जा रहे सीजफायर के उल्लंघन के दौरान पाकिस्तान  की ओर से मोर्टार दागे गए हालांकि इनमें भी किसी के हताहत या नुकसान होने की कोई खबर नहीं है।

पाकिस्तान लगातार उकसावे वाली कार्रवाई करता रहता है हालांकि उसका जवाब में भारतीय सेना को मजबूरन कार्यवाही करनी पड़ती है। पिछले 3 माह में पाकिस्तान ने दर्जनों बार इस तरह की कार्यवाही कर भारत को उकसाने का प्रयास किया है।

Related posts

केजरीवाल का दावाः पंजाब में पूर्ण बहुमत के साथ आएगी आप सरकार

Rahul srivastava

शिवपाल यादव थोड़ी देर में करेंगे प्रेस कॉफ्रेंस , कर सकते है कोई बड़ा ऐलान

piyush shukla

स्मृति वाटिका से बदलेगी गांव की सूरत, वन विभाग चलायेगा अभियान

Aditya Mishra