featured यूपी

जाकिर नाईक के बचाव में उतरा दारुल उलूम देवबंद

Deoband जाकिर नाईक के बचाव में उतरा दारुल उलूम देवबंद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर स्थित प्रख्यात इस्लामिक संस्था दारुल उलूम देवबंद मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर नाईक के बचाव में उतर गया है। दारुल उलूम से जुड़े पदाधिकारी व उलेमा-ए-कराम ने केंद्र सरकार पर निशाना बनाते हुए डॉ जाकिर को बिना किसी जांच के ही दोषी ठहराए जाने को गलत बताया है। दारुल उलूम के कार्यवाहक मोहतमिम मौलाना खालिक मद्रासी और जमियत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने सोमवार को एक बयान जारी कर यह बात कही।

Deoband

उन्होंने कहा कि डॉ़ जाकिर के साथ उनके वैचारिक मतभेद भले ही हों, लेकिन वह एक इस्लामिक विद्वान हैं और वह कुरान की व्याख्या अपने ढंग से करते हैं। वह किसी दहशतगर्दी का समर्थन नहीं करते हैं। केंद्र सरकार और कुछ संगठन जानबूझ कर उनके खिलाफ जांच से पहले ही बवंडर खड़ा कर इस्लाम को बदनाम करने का षड्यंत्र कर रहे हैं।

उन्होंने मीडिया ट्रायल पर रोष व्यक्त किया और इसकी निंदा की है।

मौलाना खालिक मद्रासी और अरशद मदनी ने कहा कि डॉ. जाकिर की दुनियाभर में इस्लामिक विद्वान के रूप में पहचान है। दारुल उलूम ने उनके नजरियात पर जो फतवे जारी किए थे उसे कुछ संगठन गलत तरीके से पेश कर रहे हैं और इसे उनके खिलाफ एक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं, जो गलत है। संस्था ऐसे संगठनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।

(आईएएनएस)

Related posts

पाक गोलीबारी पर बोले फारूक, शांति के लिए युद्ध विकल्प नहीं

Breaking News

एससी/एसटी एक्ट में दाखिल पुर्विचार याचिका पर 3 मई को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

rituraj

UP में 6 महीने में पांचवा ट्रेन हादसा, महाकौशल ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतरे

shipra saxena