Breaking News featured देश यूपी

UP में 6 महीने में पांचवा ट्रेन हादसा, महाकौशल ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतरे

mahakoishal train accident 2 UP में 6 महीने में पांचवा ट्रेन हादसा, महाकौशल ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतरे

महोबा। उत्तर प्रदेश में रेल हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे एक के बाद एक लगातार रेल दुर्घटनाओं की संख्या में इजाफा होता आ रहा है। वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि जबलपुल महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन महोबा के पास हादसे का शिकार हो गई। इस ट्रेन दुर्घटना में रेलगाड़ी की 8 बोगियां पटरी से उतर गई है। जिसमें 41 यात्रियों के घायल होने की खबर है।

mahakoishal train accident 2 UP में 6 महीने में पांचवा ट्रेन हादसा, महाकौशल ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतरे

ये ट्रेन दुर्घटना गुरुवार को करीबन रात 2 बजे महोबा-कुलपहाड़ रेलवे स्टेशन के बीच हुई। जानकारी के मुताबिक ये ट्रेन जबलपुर से निजामुद्दीन जा रही थी। इस हादसे में जो 8 डिब्बे पटरी से उतरे है उसमें सेकेंड एसी का एक कोच, एसी 3 टायर कोच और बाकी कोच स्लीपर क्लास के हैं। इस घटना के तुरंत बाद झांसी और महोबा से रिलीफ ट्रेन घटनास्थल पर फौरन भेजी गई। बताया जा रहा है कि महोबा से करीबन 10 किलोमीटर चलने के बाद ही ट्रेन पटरी से उतर गई थी।

राहत और बचाव कार्य जारी:-

ये ट्रेन हादसा महोबा और कुलपहाड़ के बीच गेट नंबर 420 पर हुआ। इस हादसे में लोगों को मामूली चोटें आई है और अभी तक किसी के गंभीर चोट लगने या फिर मौत की खबर नहीं मिली है। इस हादसे के तुरंत बाद महोबा के डीएम सहित डीआरएम झांसी और जीएम मौके पर पहुंच गए है और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए है।

mahakoishal train accident 1 UP में 6 महीने में पांचवा ट्रेन हादसा, महाकौशल ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतरे

बीते 6 महीने में हुए 4 हादसे:-

यूपी में ट्रेन हादसों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही इससे पहले 8 मार्च को रक्सौल, 20 फरवरी को टुंडला, 29 दिसंबर को सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस और 20 नवंबर को कानपुर देहात में ट्रेन हादसा हुआ था। फिलहाल इस हादसे को लेकर कहा जा रहा है जिस समय ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे उस समय ट्रेन की रफ्तार काफी कम थी जिस वजह से बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

mahakoishal train accident 3 UP में 6 महीने में पांचवा ट्रेन हादसा, महाकौशल ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतरे

Related posts

अल्मोड़ा में 8 जनवरी को चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी प्रियंका गांधी

Neetu Rajbhar

सिविल अस्पताल की तारीफ का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल

Shailendra Singh

बिहारः प्रेमिका को आकर्षित करने के लिए हाथों में पिस्टल लेकर फोटो खिंचवाने वाला गिरफ्तार

mahesh yadav