देश

शरद यादव : बढ़नी चाहिए आयकर की सीमा

Sharad Yadav शरद यादव : बढ़नी चाहिए आयकर की सीमा

नई दिल्ली। जनता दल युनाइटेड के नेता शरद यादव ने आयकर की सीमा को बढ़ाए जाने की बात कही है। यादव ने सोमवार को सोशल नेटवर्किंग साइट पर लिखा कि सरकार को आयकर की सीमा में बढ़ोत्तरी कर 5 लाख कर देनी चाहिए। उनके अनुसार इस कदम से देश में लगातर बढ़ रहे भ्रष्टाचार को कम करने में मदद मिलेगी। ट्वीट में शरद यादव लिखा ‘सरकार को आयकर छूट की सीमा में 5 लाख रुपये की आय तक बढ़ोतरी की घोषणा करनी चाहिए।

इससे हमारे देश में भ्रष्टाचार को कम करने में मदद मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि ‘लोगों ने सरकार की नीतियों में विश्वास खो दिया है|विशेष रूप से एमएसई से उनकी अनिश्चितताओं की वजह से दिक्कत हो रही है और इस तरह से ऋण लेने में कोई बढ़ोत्तरी नहीं होगी।

Related posts

पानी बहाना नॉर्थ ईस्ट छात्र को पड़ा महंगा, मकान मालिक ने बेहरमी से पीटा

shipra saxena

पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुआ यूपी का लाल चंदन, 28 फरवरी को होनी थी शादी

Rani Naqvi

दो घंटे के भीतर पुलवामा के दो बैंकों में लूट

Nitin Gupta