चंदौली। अन्तराराष्ट्रीय सीमा से लेकर नियंत्रण रेखा तक पाकिस्तान की तरफ से की जा रही गोलीबारी का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस कार्रवाई के बीच उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला निवासी जवान चंदन राय शहीद हो गये हैं। बेटे के शहीद होने की खबर जैसे ही गांव में पहुंची तो घर मातम पसर गया। शहीद जवान की 28 फरवरी को शादी होने वाली थी। मूल रूप से चन्दौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र का रहने वाला चन्दन राय सेना में इस समय पुंछ के राजौरी सेक्टर में तैनात था। बीते चार दिनों से पाकिस्तान द्वारा की जा रही गोलीबारी का जवाब भारतीय सेना ने दिया।

बता दें कि इस दौरान चन्दौली निवासी बीएसएफ का जवान चंदन राय शहीद हो गया। शहादत की खबर मिलते ही भारतीय सेना में शोक की लहर है तो शहीद जवान के गांव में मातम पसरा हुआ है। मां और पिता का रो-रोकर हाल बुरा है। पार्थिव शरीर सोमवार शाम तक शहीद के गांव पहुंचने की उम्मीद है। शहीद के घर सांत्वना देने के लिए बीजेपी के नेता और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं। शहीद चंदन राय अपने परिवार में चार भाईयों और तीन बहनों में तीसरे नंबर पर थे। 28 फरवरी को उनकी शादी होनी थी। घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है।