featured Breaking News देश

अरुणांचल सियासतः पीपीए के 33 विधायक भाजपा में हुए शामिल

Arunanchal अरुणांचल सियासतः पीपीए के 33 विधायक भाजपा में हुए शामिल

इटानगर। देश में राजनीति अपने चरम पर है, जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश में राजनीतिक गलियारा गरम है वहीं अरुणांचल प्रदेश में भी गहमागहमी कम होने का नाम नहीं ले रही है। प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक सत्तारुढ़ पीपल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल के 33 विधायक आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इससे पहले पीपीए द्वारा गुरुवार को सस्पेंड किए जाने के बाद पीपीए के विधायकों ने यह फैसला लिया है।

Arunanchal अरुणांचल सियासतः पीपीए के 33 विधायक भाजपा में हुए शामिल

बता दें कि भाजपा के अभी तक 11 विधायक थे, अब 33 पीपीए के विधायकों के शामिल होने साथ ही एक निर्दलिय विधायक के समर्थन से राज्य के 60 सदस्यीय विधानसभा में कुल 44 विधायक हो जाएंगे जिसके हिसाब से बीजेपी अब बहुमत में आ जाएगी, इसके साथ ही बीजेपी के विधायक बहुमत से भी अधिक हो जाएंगे।

इस स्थिति में बीजेपी अरुणांचल प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है, इस बात की जानकारी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने दी है। पीपीए के 33 विधायकों के भाजपा में शामिल होने से अब पीपीए के पास बचे विधायकों की संख्या 10 रह गई है।

Related posts

CBI के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा के घर के बाहर से चार संदिग्ध गिरफ्तार

mahesh yadav

इन जिलों के बदल गये जिलाधिकारी, शनिवार रात ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल

Aditya Mishra

UP News: लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ईको वैन ने अज्ञात वाहन को मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत

Rahul