featured Breaking News देश

अरुणांचल सियासतः पीपीए के 33 विधायक भाजपा में हुए शामिल

Arunanchal अरुणांचल सियासतः पीपीए के 33 विधायक भाजपा में हुए शामिल

इटानगर। देश में राजनीति अपने चरम पर है, जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश में राजनीतिक गलियारा गरम है वहीं अरुणांचल प्रदेश में भी गहमागहमी कम होने का नाम नहीं ले रही है। प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक सत्तारुढ़ पीपल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल के 33 विधायक आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इससे पहले पीपीए द्वारा गुरुवार को सस्पेंड किए जाने के बाद पीपीए के विधायकों ने यह फैसला लिया है।

Arunanchal अरुणांचल सियासतः पीपीए के 33 विधायक भाजपा में हुए शामिल

बता दें कि भाजपा के अभी तक 11 विधायक थे, अब 33 पीपीए के विधायकों के शामिल होने साथ ही एक निर्दलिय विधायक के समर्थन से राज्य के 60 सदस्यीय विधानसभा में कुल 44 विधायक हो जाएंगे जिसके हिसाब से बीजेपी अब बहुमत में आ जाएगी, इसके साथ ही बीजेपी के विधायक बहुमत से भी अधिक हो जाएंगे।

इस स्थिति में बीजेपी अरुणांचल प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है, इस बात की जानकारी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने दी है। पीपीए के 33 विधायकों के भाजपा में शामिल होने से अब पीपीए के पास बचे विधायकों की संख्या 10 रह गई है।

Related posts

Corona Case In India: पिछले 24 घंटे में 7,171 नए कोरोना केस, डेली पॉजिटिविटी रेट 3.69 प्रतिशत

Rahul

सीएम योगी का यूपी में फिल्म इंडस्ट्री बनाने का ऐलान, अनुभव सिन्हा ने दी प्रतिक्रिया

Samar Khan

केरल बाढ़ के लिए राहत पैकेज का एलान, खराब हुए पासपोर्ट में मिलेगी सहायता

mohini kushwaha