Breaking News featured देश यूपी राज्य

सीएम योगी का यूपी में फिल्म इंडस्ट्री बनाने का ऐलान, अनुभव सिन्हा ने दी प्रतिक्रिया

फिल्म इंडस्ट्री

नई दिल्‍ली: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में देश की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री बनाने की घोषणा की हैं। फिल्म इंडस्ट्री को राज्य से जोड़ने के लिए यह फैसला किया हैं। उत्तर प्रदेश में बड़ी फिल्में और वेबसीरीज का निर्माण हो सके इसको देखते हुए यह फैसला किया गया हैं। इसके जरिए लोगों को रोजगार देने के नजरिये से भी यह फैसला किया गया हैं।

अनुभव सिन्हा ने दी प्रतिकिया

अब इसपर बॉलीवुड से भी प्रतिक्रिया आने लगी हैं। बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने इसको लेकर ट्वीट किया है। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। अनुभव सिन्हा ने ट्वीट में लिखा कि उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण का औद्योगिकरण करना एक बेहतरीन विचार हैं। अनुभव सिन्हा के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे है।

फिल्म सिटी में होगा अपना पुलिस स्टेशन

अनुभव सिन्हा ने अपने ट्वीट में लिखा, “उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण का औद्योगिकरण करने का यह बेहतरीन विचार हैं। खासकर क्षेत्रीय उद्योग को सभी समर्थन और बुनियादी ढांचे की आवश्यकता है।” बता दें कि उत्तर प्रदेश में बनने वाली फिल्म सिटी का अपना एक पुलिस स्टेशन भी होगा। इसके साथ ही डिपार्टमेंट में पुलिस की एक अलग विंग भी बनाई जाएगी, जो फिल्म निर्माण और इसकी सुरक्षा का ध्यान रखेगी। बता दें कि बॉलीवुड में मची उथल-पुथल के बीच सीएम योगी ने गौतमबुद्ध नगर में इस फिल्म सिटी को बनाने की घोषणा की थी।

बेबाकी के लिए जाने जाते हैं अनुभव सिन्हा

वहीं, अनुभव सिन्हा की बात करें तो वह अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने बेबाक विचारों के लिए भी खूब जाने जाते है। वह अकसर समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। कई मुद्दों को लेकर उनके ट्वीट जमकर वायरल भी होते है।

रवि किशन पर कसा था तंज

बता दें की हाल ही में अनुभव सिन्हा ने रवि किशन द्वारा बॉलीवुड का मुद्दा लोकसभा में उठाए जाने पर भी तंज कसा था। इससे अलावा हाल ही में अनुभव सिन्हा द्वारा निर्मित मनोज वायपेयी का एक भोजपुरी गाना बंबई में का बा रिलीज हुआ है, जिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा हैं।

Related posts

चौरी चौरा के शताब्दी वर्ष सम्मेलन में शामिल हुए पीएम मोदी, जानें क्या बोले पीएम

sushil kumar

गिरिराज सिंह पर अमित शाह ने दिखाई सख्ती, इफ्तार पार्टी पर टिप्पणी से हुए नाराज

bharatkhabar

सुप्रीम कोर्ट का फैसलाः टिकैत बोले- कानून बनाने वाले ही कमेटी में शामिल, जानें कौन हैं कमेटी के सदस्य

Aman Sharma