देश featured राज्य

केरल बाढ़ के लिए राहत पैकेज का एलान, खराब हुए पासपोर्ट में मिलेगी सहायता

केरल बाढ़ राहत पैकेज केरल बाढ़ के लिए राहत पैकेज का एलान, खराब हुए पासपोर्ट में मिलेगी सहायता

नई दिल्ली।  केरल में बाढ़ के चलते हालात काफी खराब हो गए हैं। आपको बता दें कि अलग अलग एजेंसियों की मदद से लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया जा रहा है। आपको बता दें कि बाढ़ ने अभी तक करीब 54000परिवारों को बेघर कर दिया है। इसी के साथ इसमें करीब 29 लोगों की मौंत हो चुकी है। इसी सिलसिले में बाढ़ की तबाही से निकलने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से बाढ़ग्रस्त केरल के दो जिलों इड्डुकी और एर्नाकुलम का हवाई सर्वेक्षण किया।

केरल बाढ़ के लिए राहत पैकेज
केरल बाढ़ के लिए राहत पैकेज

प्राकृतिक आपदा से मुकाबला

उन्होंने कहा कि राज्य के हालात बहुत गंभीर हैं। केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार को इस भीषण प्राकृतिक आपदा से मुकाबला करने के लिए केंद्रीय सहायता देने का आश्वासन दिया। गृह मंत्री राजनाथ ने वहां की भीषण स्थिति को देखकर तत्काल प्रभाव से 100 करोड़ की अतिरिक्त मदद का एलान किया।

हालांकि इड्डुकी बांध में रविवार को जलस्तर और कम हो गया लेकिन वहां पानी अभी भी 2,399.28 फीट है। शनिवार की सुबह से रविवार की सुबह तक इड्डुकी में 40 मिमी बारिश हुई है। हालांकि एर्नाकुलम और थ्रिसूर जैसे जिले अभी भी बाढ़ में डूबे हुए हैं। चूंकि यहां बांध के पांचों दरवाजे खोलकर करीब 7.50 लाख लीटर पानी पेरियार नदी में छोड़ दिया है।

विदेशमंत्री सुषमा स्वराज का ट्टीट

इसी के साथ बाढ़ पीड़ितो के लिए विदेशमंत्री सुषमा स्वराज की ओर से भी ट्टीट कर ममद की गई है। सुषमा ने ट्टीट करते हुए कहा कि केरल बाढ़ पीड़ितों को उनके डैमेज पासपोर्ट बिना किसी फीस के बदले जाएंगे। केरल में आई इस भीषण बाढ़ में अब तक 33 लोग अपनी जान गवां चुके हैं जबकि 6 लोग लापता हैं। गौरबतलब है कि बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 24 घंटे राहत-बचाव कार्य चलाया जा रहा है। 0 से अधिक राहतकर्मियों की 10 टीमें 24 घंटे राहत-बचाव कार्य में जुटी हैं।

ये भी पढ़ें:-

देश में बाढ़-बारिश ने मचाई तबाही, अब तक 718 लोगों की गई जान,केरल में 29 लोगों की मौत

बाढ़ और भारी बारिश ने देश के कई राज्यों में मचाई तबाही,केरल में 26 लोगों की मौत

केरलः किरण रिजीजू के नेतृत्व में केंद्रीय टीम ने बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की

केरल दौरे पर पहुंचे राजनाथ सिंह, बारिश की तबाही का करेंगे हवाई सर्वेक्षण

Related posts

अमेरिका ने अफगानिस्तान में भारत की भूमिका को सराहा

bharatkhabar

PM कार्यालय में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियों ने 20 मिनट में पाया आग पर काबू

Pradeep sharma

जैकेट पहनी और आंखों पर चश्मा लगा पटियाला में दिखा अमृतपाल, CCTV फुटेज आई सामने

Rahul