Uncategorized

यूरोपियन एक्वेटिक्स चैम्पियनशिप-2020 की मेजबानी करेगा बुडापेस्ट

बुडापेस्ट। यूरोपियन स्विमिंग लीग (एलईएन) ब्यूरो ने यूरोपियन एक्वेटिक्स चैम्पियनशिप-2020 की मेजबानी के लिए हंगरी की दावेदारी को स्वीकार कर लिया है।

इसका मतलब यह है कि जनवरी, 2020 में बुडापेस्ट यूरोपियन वाटर पोलो चैम्पियनशिप और उसके बाद मई, 2020 में एलईएन यूरोपियन एक्वेटिक्स चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा। इसके अलावा जून, 2020 में अलग से लेक ब्लाटोन में यूरोपियन ओपन वाटर स्विमिंग चैम्पियनशिप का आयोजन भी होगा।

इस समय बुडापेस्ट में मौजूद हंगरी ने शनिवार को एलईएन ब्यूरो के सामने पहले यूरोपियन हाई डाइविंग चैम्पियनशिप के आयोजन के पेशकश भी रखी।

एलईएन ने इसके अलावा यूरोपियन डाइविंग चैम्पियनशिप-2017 की मेजबानी कीव को सौंपी। यह यूक्रेन में आयोजित होने वाला पहला यूरोपियन एक्वेटिक्स टूर्नामेंट होगा।

Related posts

कठुआ गैंगरेप मामले में बड़ा खुलासा, दिल्ली फॉरेंसिक लैब ने जारी की रिपोर्ट

Rani Naqvi

बाढ़ के कहर से सहम उठा बिहार, 25 लोगों की मौत, राहत का कार्य जारी

bharatkhabar

राजस्थान: मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के भीलवाड़ा दौरे में बदलाव

bharatkhabar