दुनिया

जाकिर नाईक के ‘पीस टीवी’ पर बांग्लादेश में प्रतिबंध

Zakir Naik 2 जाकिर नाईक के 'पीस टीवी' पर बांग्लादेश में प्रतिबंध

ढाका। बांग्लादेश सरकार ने रविवार को विवादास्पद इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाईक के ‘इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन’ द्वारा संचालित मुंबई के एक टीवी चैनल ‘पीस टीवी’ के प्रसारण पर रोक लगाने का फैसला किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, उद्योग मंत्री आमिर हुसैन अमु ने कहा, “हमने देशभर में चैनल के प्रसारण पर रोक लगाने का फैसला किया है।”

Zakir Naik

ढाका के राजनयिक इलाके ‘गुलशन’ में स्थित एक स्पेनिश रेस्तरां में एक जुलाई को हुए आतंकवादी हमले के बाद खबरें आई थीं कि सात हमलावरों में से दो इस्लामिक प्रचारक नाईक के भाषणों से प्रेरित थे। हमले में 18 विदेशी नागरिकों सहित 22 लोग मारे गए थे।

भारतीय प्रशासन ने शुक्रवार को कहा कि वे नाईक के भाषणों की जांच कर रहे हैं और उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “हमने जाकिर नाईक के भाषणों का संज्ञान ले लिया है और इस मामले में जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं।”

मुंबई निवासी नाईक ने कहा है कि वह इस बात से ‘पूरी तरह इंकार’ करता है कि उसने ढाका में आतंकवादी हमले के लिए प्रेरित किया है। नाईक ने एक बयान में कहा, “मेरा कोई भी ऐसा भाषण नहीं है, जिसमें मैने एक-दूसरे की हत्या के लिए प्रोत्साहित किया हो, चाहे वे मुस्लिम हों या गैर मुस्लिम।”

(आईएएनएस)

Related posts

पेरिस से मुंबई आ रही फ्लाइट में टला बड़ा हादसा, आपात स्थिति में ईरान में उतारा गया

bharatkhabar

चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग कनाडा के दौरे पर

shipra saxena

अनंतनाग: रोहिंग्या मुसलमानों के समर्थन में हुआ प्रदर्शन, सुरक्षाबलों की गाड़ी फूंकी

Pradeep sharma