दुनिया

चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग कनाडा के दौरे पर

Chinese Premier Li Keqiang s visit to Canada चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग कनाडा के दौरे पर

ओटावा। चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग कनाडा के आधिकारिक दौरे पर ओटावा पहुंच गए। चीन का कोई प्रधानमंत्री 13 साल बाद कनाडा के दौरे पर है। इस दौरे पर ली के साथ उनकी पत्नी चेंग होंग और कई वरिष्ठ चीनी अधिकारी भी हैं।

chinese-premier-li-keqiang-s-visit-to-canada

ली, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो के आमंत्रण पर यहां पहुंचे हैं। टड्रो 30 अगस्त से छह सितंबर तक चीनी शहर हांगझू में हुए जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान चीन के आधिकारिक दौरे पर थे।ली ने ओटावा पहुंचने के बाद कहा कि चीन और कनाडा संबंध गहरे हैं। दोनों देशों के बीच अपार संभावनाएं और विकास के भरपूर अवसर हैं। ली और टड्रो ओटावा में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

इस दौरान दोनों के बीच कई द्विपक्षीय सहयोग दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी होंगे। ली, कनाडा के गवर्नर जनरल, सीनेट के स्पीकर, हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर और कुछ अन्य स्थानीय नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। ली और टड्रो मोंट्रिल में कनाडा-चाइना बिजनेस फोरम और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी संबोधित करेंगे।

Related posts

Zoom ने जारी किया एंड टू एंड का एन्क्रिप्सन, सेंटिग में जाकर ऐसे करें एनेबल

Trinath Mishra

48 दिन बाद चंद्रमा पर भारत का बजेगा डंका, मिशन-मून-2 ने विश्व में भारत का बढ़ाया मान

bharatkhabar

पाक के विदेश मंत्री ने अमेरिका को चेताया, कहा- न करें हमें अकेला समझने की भूल

Breaking News