लाइफस्टाइल

सर्दियों में इस तरह त्वचा को बनाएं नर्म और मुलायम

skin 2 सर्दियों में इस तरह त्वचा को बनाएं नर्म और मुलायम

नई दिल्ली। सर्दियों में सिर्फ मॉइश्चराइजर लगाना ही त्वचा के लिए काफी नहीं है। स्किन को सूखने और नर्म बनाने के लिए इस मौसम में तेल लगाया जा सकता है। इस मौसम में त्वचा आम दिनों की तुलना में ज्यादा सूखती है। आर्गेनिक आयुवेर्दिक सौंदर्य प्रसाधन ब्रांड सोल ट्री के संस्थापक विशाल भंडारी ने त्वचा में नमी बरकरार रखने व इसकी देखभाल से संबंधित ये सुझाव दिए हैं :

– बॉडी ऑयल की कुछ बूंदे मॉइश्चराइजर में मिला लें और इसे अपने चेहरे और शरीर पर लगाएं जहां मॉइश्चराइजर त्वचा को नमी देता है, वहीं तेल त्वचा में मॉइश्चराइजर बरकरार रखने के लिए सुरक्षा कवच का काम करता है।

skin सर्दियों में इस तरह त्वचा को बनाएं नर्म और मुलायम

– समान मात्रा में दही, छाछ और मॉइश्चराइजर को मिलाकर इसे अपने चेहरे व गर्दन पर लगाएं इससे त्वचा कोमल होगी। दही दाग धब्बे को हटा त्वता का रंग साफ करता है जबकि छाछ त्वचा के रूखेपन को दूर करता है।

– एक कंटेनर में एक चौथाई ग्लिसरिन डालकर इसे मॉइश्चराइजर के साथ मिलाएं। आप इसे मेकअप करने से पहले प्राइमर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा कोमल, मुलायम व सौम्य बनेगी।

Related posts

जानिए क्यों छीलकर खाने चाहिए बादाम?

Nitin Gupta

सोने से पहले करें ये काम, मोटापा हो जाएगा गायब

mohini kushwaha

इस तपती गर्मी से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान, अपनाएं ये तरीके

Rahul