featured देश

नोटबंदी के खिलाफ आज विपक्ष की बैठक, कई पार्टियां कर सकती है बॉयकॉट

sonia and rahul नोटबंदी के खिलाफ आज विपक्ष की बैठक, कई पार्टियां कर सकती है बॉयकॉट

नई दिल्ली। नोटबंदी पर सरकार को घेरने को लेकर आज राजधानी दिल्ली में एक अहम बैठक है जिसमें हिस्सा लेने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुकी है। लेकिन सरकार के खिलाफ एक जुट हुई विपक्ष की एकता को एक बड़ा झटका लगा है। खबरों की मानें तो सीपीएम, जेडीयू और एनसीपी इस बैठक के बाद होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेस में शामिल नहीं होंगी हालांकि इस बेरुखी के पीछे वजह क्या है ये अभी तक साफ नहीं हो सकी है।

sonia-and-rahul

कुछ दिन पहले कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था लेकिन उसके दो दिन बाद ही कांग्रेस के कुछ नेताओं ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी और किसानों की समस्याओं खासकर उनकी कर्ज माफी की मांग की थी। मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी के नेताओं की इस मुलाकात के बाद ही विपक्ष दलों में दरार आनी शुरु हो गई।

प्रधानमंत्री ने 8 नवंबर को नोटबंदी का फैसला करते हुए जनता से 50 दिन मांगे थे जिसे पूरे होने में कुछ ही दिन बाकी है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि विपक्ष आने वाले दिनों में सरकार को घेरने के लिए क्या रणनीति बनाएगा हालांकि सरकार ने अपने रवैये से इस बात की ओर इशारा जरुर कर दिया है कि वो अपने फैसले को वापस लेने के मूड में बिल्कुल नहीं है।

Related posts

कोरोना से राहत की कुछ खबर, एक विश्लेषण रिपोर्ट

Samar Khan

तेजस्वी यादव पर भड़के बाढ़ पीड़ित, काफिले के सामने जमकर किया हंगामा

shipra saxena

गुरुग्राम: मानेसर में झुग्गियां में लगी आग, एक महिला की मौत, 6 घायल

Rahul