Breaking News featured देश हेल्थ

कोरोना से राहत की कुछ खबर, एक विश्लेषण रिपोर्ट

कोरोना

नई दिल्ली: देश में लगातार बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप लोगों को डरा रहा हैं। इस बीच एक राहत की खबर सामने आयी हैं दरअसल कोरोना को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई हैं जिसमें बताया गया हैं कि भारत कोरोना महामारी को हारने में सबसे आगे हैं। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब तक 37 लाख 80 हजार लोग इम खतरनाक जानलेवा महामारी से ठीक हो चुके हैं। भारत ने इस मामले में ब्राजील को पीछे छोड़ दिया हैं।

भारत में मरीजों के ठीक होने की दर सबसे ज्यादा

कोरोना महामारी से उबरने की दर भारत में सबसे ज्यादा हैं। इसी के चलते भारत कोरोना मरीजों के ठीक होने के मामलों में विश्व में पहले पायदान पर पहुंच गया हैं। भारत में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1.9 करोड़ के करीब हैं। जो विश्व में किसी भी देश से सबसे अधिक आंकड़ा हैं। इसके अलावा भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी रेट भी बढ़कर 78 फीसदी हो गई हैं।

कोरोना मामले 48 लाख के पार

सोमवार की बात करें तो देश में संक्रमण का आंकड़ा 48 लाख के पार पहुंच गया हैं, जबकि 79 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं। सोमवार को बीते 24 घंटों में एक बार फिर 90 हजार से अधिक केस सामने आए हैं। भारत में 1136 मौतों के साथ कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 79,722 हो गया हैं।

विश्व में एक दिन के सबसे ज्यादा मामले दर्ज

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक, सोमवार को पिछले 24 घंटे में दुनियाभर में कोरोना के रिकॉर्ड 3,07,930 कई मिले है, जो अब तक किसी भी दिन मिले मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या हैं। इसमें सबसे ज्यादा योगदान तीन देशों- अमेरिका भारत और ब्राजील का हैं। जिसमें 60 फीसदी मरीज इन्हीं तीनों देशों से सामने आए हैं। वहीं मौतों की बात करें तो विश्व में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 9,17,417 हो गया हैं।

डॉ. हर्षवर्धन ने बताए लॉकडाउन के फायदे

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोमवार को लोकसभा में कहा, ‘देशव्यापी लॉकडाउन से देश में 29 लाख कोरोना वायरस मामलों और 78,000 मौतों को रोकने में मदद मिली। उन्होंने कहा कि पूरे देश में लॉकडाउन लगाना सरकार का साहसिक निर्णय था। मार्च के मुकाबले, आइसोलेशन बेड में 36.3 गुना और आईसीयू बेड्स में 24.6 गुना वृद्धि हुई। साथ ही बताया कि 6 महीने पहले देश में कोई भी PPE किट नहीं बनाई जाती थीं, लेकिन अब हम इसका निर्यात करने की स्थिति में है।

Related posts

इस चाय को पीकर दूर भगायें अपना स्ट्रेस, जानें इसके और भी कई फायदे

Kalpana Chauhan

Goverdhan: जानिए चकलेश्वर महादेव मंदिर की विशेषताएं

Nitin Gupta

Diwali Puja 2022 : दीपावली पर लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय

Rahul