Breaking News featured देश

नोटबंदी ने कई नेताओं को बनाया भिखारी : मनोहर पर्रिकर

manohar parrikar 2 नोटबंदी ने कई नेताओं को बनाया भिखारी : मनोहर पर्रिकर

पणजी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कल जहां नोटबंदी के फैसले का बचाव करते हुए उसे एक साहसिक कदम करार दिया तो वहीं रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कई नेता भिखारी बन गए है। गोवा के पोंडा में एक रैली को संबोधित करते हुए पर्रिकर ने ये बात कही।

manohar-parrikar

इसके साथ ही उन्होंने कहा कुछ लोगों ने गोवा को लूटने का कारोबार चला रखा था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबैन फैसले के बाद कई राजनेता सड़क पर आ गए है। यहां तक की कई नेताओं को दिल का दौरा भी पड़ गया है लेकिन बाद में उन्होंने अपने बचाव में कहा हार्ट अटैक का नोट बैन से कुछ भी लेना देना नहीं है। बतौर गोवा के मुख्यमंत्री रह चुके मनोहर पर्रिकर ने कहा पहले गोवा में एक पुल का तीन बार शिलान्यास हो चुका था लेकिन बन नहीं रहा था जब मैंने कहा ये आने वाले 6 महीने में पूरा हो जाएगा तो लोगों ने मेरी बातों पर विश्वास नहीं किया।

Related posts

बिहार के बाहुबली ने दुबारा किया ऐलान, अदालत में करूंगा सरेंडर, पुलिस की किरकिरी

bharatkhabar

हिंद महासागर में चीनी युद्धपोत, भारतीय नौसेना ने अलग अंदाज में किया स्वागत

lucknow bureua

मुसीबतों में घीरी कैप्टन सरकार, गुरजीत सिंह पर फिर भ्रष्टाचारा का आरोप लगा

Vijay Shrer