featured यूपी

बांकेबिहारी गुलाल उड़ाकर ब्रज में करेंगे होली की शुरुआत

बाँके बिहारी जी

 

कल बसंत पंचमी यानि 26 जनवरी को ठाकुर बांकेबिहारीजी भक्तों संग होली खेलकर ब्रज में चालीस दिवसीय होली की शुरुआत करेंगे।

यह भी पढ़े

कब मिलेगा दिल्ली को मेयर, क्यों नहीं हो पाया मेयर का चुनाव ?, जानिए मेयर चुनाव के सियासी समीकरण

 

आपको बता दें कि पंचमी पर बसंती पोशाक धारण कर श्रृंगार आरती के बाद सेवायत जब ठाकुरजी का प्रसादी गुलाल भक्तों पर उड़ाएंगे, तो ब्रज में इसी दिन से होली की शुरुआत होगी। उसके बाद ठाकुरजी को गुलाल का फेंटा बांध गाल पर गुलाल लगाकर ही भक्तों को दर्शन देंगे। बसंत पंचमी पर ठा. बांकेबिहारी भक्तों संग होली खेल ब्रज में होली का आगाज करेंगे।

बाँके बिहारी जी
बाँके बिहारी जी के दर्शन

 

मंदिर में शृंगार आरती के समय गुलाल उड़ाकर ठाकुरजी का प्रतिनिधित्व करते हुए होली की शुरुआत करेंगे। ऐसे में मंदिर में प्रवेश करते ही आराध्य के प्रसादी रंग के एक-एक कण में सराबोर होने को उत्साहित श्रद्धालु देश दुनिया से वृंदावन में डेरा डालेंगे।

holi in banke bihari mandir 1583515505 बांकेबिहारी गुलाल उड़ाकर ब्रज में करेंगे होली की शुरुआत

गौरतलब है कि शाहजी मंदिर स्थित बसंती कमरे के रंगबिरंगे झाड़-फनूस, कलात्मक दर्पण से निकलती प्रकाश की अद्भुत किरणें और कमरे के बीच फव्वारों के सामने रत्नजड़ित सिंहासन पर विराजमान ठा. राधारमणलालजू की झलक को अपलक निहारते भक्त कमरे की आभा में डूबे नजर आएंगे। कमरे में रंगबिरंगी झाड़ फनूस से झांकती रोशनी भक्तों को आल्हादित करेगी। मंदिर में स्थित संमगरमर के टेढ़े खंभे और मुंडेर पर रोमन व इटेलियन शैली का झलक जब भक्तों को आल्हादित करेगी।

download 7 बांकेबिहारी गुलाल उड़ाकर ब्रज में करेंगे होली की शुरुआत

 

Related posts

LIGO, Virgo को सबसे बड़े ब्लैक होल विलय से संकेत मिले

Samar Khan

15 जून 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

त्यौहार सीजन में कितना घटे-बढ़े गोल्ड और सिल्वर के दाम, जानें आज की कीमत

Trinath Mishra