Breaking News featured देश बिज़नेस राज्य

त्यौहार सीजन में कितना घटे-बढ़े गोल्ड और सिल्वर के दाम, जानें आज की कीमत

68486e0d 090c 4d93 bfb4 6572689aecff त्यौहार सीजन में कितना घटे-बढ़े गोल्ड और सिल्वर के दाम, जानें आज की कीमत

नई दिल्ली। कोरोना महामारी ने सभी देशों को अपनी चपेट में ले लिया था। जिसके चलते सभी देशों की आर्थिक स्थिति बिगड़ चुकी है। हालांकि अब पहले की अपेक्षा अब स्थिति में काफी हद तक सुधार देखा जा रहा है। इसरी बीच सोमवार यानि 26 अक्टूबर को अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में गोलड स्पाॅट 51,044 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका। वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत 50,616 रुपये प्रति दस ग्राम रही। एशयाई मार्केट में पिछले एक सप्ताह की तुलना में गोल्ड के दाम में गिरावअ दर्ज की गई है। इसी के साथ आज गोल्ड में गिरावट और सिल्वर में बढ़त देखने को मिली है।

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते इस त्यौहार सीजन में गोल्ड और सिल्वर के दामों में बड़ी फेरबदल देखी गई। सोमवार को एमसीएक्स को गोल्ड के दाम में 0.29 फीसदी यानी 147 रुपये की गिरावट दर्ज की गई और यह 50,692 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं सिल्वर फ्यूचर के दाम में 1.05 फीसदी की गिरावट आई और यह 656 रुपये गिर कर 61,783 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। इस बीच, सोमवार को अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में गोल्ड स्पॉट 51,044 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका। वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत 50616 रुपये प्रति दस ग्राम रही। शु्क्रवार को दिल्ली मार्केट में गोल्ड की कीमत 75 रुपये घटकर 51,069 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई। वहीं सिल्वर की कीमत 121 रुपये बढ़ कर 62,933 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। एशियाई मार्केट में पिछले एक सप्ताह की तुलना में गोल्ड के दाम में गिरावट दर्ज की गई है। स्पॉट गोल्ड के दाम 0.1 फीसदी घट कर 1,899.41 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए। इससे पहले 15 अक्टूबर को 1890.19 डॉलर पर पहुंच गया था। यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.2 फीसदी गिर कर 1900 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं डॉलर इंडेक्स 0.1 फीसदी बढ़ गया।

पिछले सप्ताह के दौरान इंडियन मार्केट में गोल्ड के दाम तीन महीने के सर्वोच्च स्तर पर रहे। इस बीच, गोल्ड आधारित सबसे बड़े ईटीएफ एसपीडीआर की होल्डिंग 0.14 फीसदी घट कर 1,263.80 टन पर पहुंच गई। दूसरी ओर सिल्वर की कीमत 0.5 फीसदी घट कर 24.45 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। अमेरिकी राहत पैकज की उम्मीदें कम होने से सोमवार को ग्लोबल मार्केट में गोल्ड और सिल्वर के दाम में गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी संसद की स्पीकर नैन्सी पलोसी ने रविवार को कहा कि ट्रंप प्रशासन कोविड-19 के लिए नए आर्थिक पैकेज पर विचार कर रहा है। अभी लेकिन नैन्सी पलोसी के इस उम्मीद के बाद भी राहत पैकेज को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।

Related posts

सरकार के प्रबंधन ने विशेषज्ञों के दावों को किया फेल!

sushil kumar

मरने से पहले आतंकी रफी ने माता-पिता से कहा, ‘माफ करना अल्लाह से मिलने जा रहा हूं’

rituraj

ऑनलाइन शुरू हुई इलाहाबाद विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा, दिशा निर्देश जारी

Aditya Mishra