Breaking News featured देश

अरुणाचल में भारत-चीन सेना के बीच झड़प का मामला, बातचीत के बाद सुलझा मामला

galwan valley 1592622015 अरुणाचल में भारत-चीन सेना के बीच झड़प का मामला, बातचीत के बाद सुलझा मामला

 

9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर भारत और चीन के सैनिकों की झड़प हुई।

यह भी पढ़े

काबुल में चीनी होटल पर हुआ हमला, कई नागरिक फंसे अंदर

 

तवांग सेक्टर में हुई इस झड़प में दोनों तरफ के कुछ सैनिक मामूली रूप से जख्मी हुए। इसके बाद दोनों ही पक्षों के सैनिक वहां से हट गए। दोनों सेनाओं के कमांडरों ने बातचीत से मामला सुलझा लिया। इस क्षेत्र में दोनों सेनाओं कुछ हिस्सों पर अपना-अपना दावा ठोकती आई हैं। 2006 से यह विवाद जारी है।

galwan valley 1592622015 अरुणाचल में भारत-चीन सेना के बीच झड़प का मामला, बातचीत के बाद सुलझा मामला

इससे पहले 15 जून 2020 को लद्दाख के गलवान घाटी में दोनों सेनाओं के बीच झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे, जबकि चीन के 38 सैनिक मारे गए थे। हालांकि चीन ने 4 सैनिक मारे जाने की बात ही कबूली थी।

Related posts

माल्या के लोन गारंटर बने ‘मनमोहन’, बैंक ने खाता किया सीज

bharatkhabar

2022 में उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों में पहाड़ी पार्टी सभी 70 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

Rani Naqvi

लखीमपुर खीरी हिंसा : क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए आशीष मिश्रा, सीबीआई कर रही है पूछताछ

Neetu Rajbhar