featured क्राइम अलर्ट दुनिया

काबुल में चीनी होटल पर हुआ हमला, कई नागरिक फंसे अंदर

Blast काबुल में चीनी होटल पर हुआ हमला, कई नागरिक फंसे अंदर

 

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में चीनी होटल के नाम से मशहूर एक रेस्टोरेंट और गेस्ट हाउस पर हमला हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस होटल में कई चीनी नागरिक मौजूद हैं।

यह भी पढ़े

गुजरात के मुख्यमंत्री बने भूपेंद्र पटेल, लगातार दूसरी बार ली CM पद की शपथ

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक होटल के अंदर कुछ फिदायीन हमलावर मौजूद हैं। ऐसे में तालिबान की सिक्योरिटी फोर्सेज को अंदर जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। होटल के अंदर से फायरिंग की आवाजें आ रही हैं। चीन के कई डिप्लोमैट्स यहां अक्सर आते हैं।

Blast काबुल में चीनी होटल पर हुआ हमला, कई नागरिक फंसे अंदर

blastt काबुल में चीनी होटल पर हुआ हमला, कई नागरिक फंसे अंदर

यह हमला ऐसे वक्त हुआ जब शुक्रवार को ही चीन के एम्बेसेडर ने काबुल में अपनी एम्बेसी की सिक्योरिटी को लेकर तालिबान के अफसरों से बातचीत की थी। दो हफ्ते पहले इसी इलाके में मौजूद पाकिस्तान की एम्बेसी पर फायरिंग की गई थी। इसमें एक पाकिस्तानी डिप्लोमैट घायल हो गया था।

Related posts

अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज जितेंद्र मान की गोली मारकर हत्या, फ्लैट में मिला शव

Breaking News

अब बॉट्सएप से पैसे ट्रांसफर करना हुआ और भी आसान, जानिए कैसे

rituraj

अलगाववादियों के चलते रोकना पड़ा अमरनाथ यात्रा

Breaking News