बिज़नेस Breaking News featured

अब बॉट्सएप से पैसे ट्रांसफर करना हुआ और भी आसान, जानिए कैसे

UPI अब बॉट्सएप से पैसे ट्रांसफर करना हुआ और भी आसान, जानिए कैसे

वॉट्सऐप से चैट और वीडियो कॉल करने के अलावा अब वॉट्सऐप से पैसा भी ट्रांसफर किया जा सकता है। इस राह में कंपनी ने एक और तरीका पेश किया है, जोससे यह काम और भी आसान हो गया है। अब सिर्फ क्यूआर कोड स्कैन करके तुरंत पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है। इसके बीटा वर्जन में क्यूआर कोड स्कैनिंग पेमेंट का तरीका उपलब्ध है। बीटा ऐप के 2.18.93 में ये नया तरीका उपलब्ध है। यह ऐप आपको गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के जरिए प्राप्त हो जाएगा।

 

 

UPI अब बॉट्सएप से पैसे ट्रांसफर करना हुआ और भी आसान, जानिए कैसे

 

कैसे करें इसका इस्तेमाल:

Step 1: ऐप में जाएं और सेटिंग्स पेज खोलें
Step 2: ‘Payments’ विकल्प पर टैप करें
Step 3: लिस्ट में नीचे दिख रहे ‘New Payment’ विकल्प पर टैप करें
Step 4: इसके बाद‘Scan QR code’ विकल्प पर टैप करें

 

इतना करने के बाद, स्क्रीन पर कोड स्कैनर दिख जाएगा अब आप पैसे भेजने वाले (सेंडर) की स्क्रीन पर दिख रहा कोड स्कैन कर सकते हैं और बिना UPI नंबर डालकर पेमेंट तकी प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

 

जैसा कि हमने ऊपर बताया है स्टेप 1 और स्टेप 2 वैसे ही फॉलो करें। इसके बाद सबसे ऊपर दिये तीन डॉट विकल्प पर टैप करें। फिर ‘Show QR code’ ऑप्शन पर जाएं। इसके बाद पैसे भेजने वाला यूजर पैसे भेजने के लिए कोड को स्कैन कर पाएगा।

 

Related posts

ऑनलाइन पेमेंट : एलपीजी सिलेंडर पर मिलेगी 5 रुपये की छूट

Rahul srivastava

राजस्थान में फिर बढ़ा सियासी पारा, BTP के दो विधायको ने छोड़ा कांग्रेस का साथ, बताई ये बड़ी वजह

Aman Sharma

हैदराबाद दरिंदगी पर फूटा सलमान का गुस्सा, बोले आरोपियों का करें खात्मा

Trinath Mishra