featured वायरल

माल्या के लोन गारंटर बने ‘मनमोहन’, बैंक ने खाता किया सीज

Vijay Mallya 2 माल्या के लोन गारंटर बने 'मनमोहन', बैंक ने खाता किया सीज

नई दिल्ली। बैंकों से 9000 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर विदेश भाग चुके शराब करोबाारी विजय माल्या के लोन गारंटर के तौर पर पीलीभीत से एक किसान मनमोहन सिंह कानूनी झमेले में फंस गए हैं। खबर के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा ने किसान मनमोहन के खाते को सीज कर दिया है, हैरानी की बात यह है कि किसान का कहना है कि उन्होंने तो माल्या को सिर्फ टीवी और अखबारों में देखा है।

Vijay-Mallya

सिंह ने कहा कि वह माल्या या उनकी कंपनी के बारे में कुछ भी नहीं जानते। उन्होंने कहा, ‘माल्या और किंगफिशर को तो छोड़ें मैं कभी मुंबई या यहां तक की लखनऊ भी नहीं गया।’ किसान ने कहा कि उन्होंने दो साल पहले 4 लाख रुपए का ऋण लिया था जिसके लिए उन्होंने बैंक को अपनी जमीन के दस्तावेज सौंपे थे। किसान का कहना है कि उनके पास तो बस 14 बीघा जमीन है। माल्या को वह जानते तक नहीं, तो उनकी कंपनी का डायरेक्टर और लोन गैरेंटर कैसे बन सकते हैं। उनका कहना है कि बैंक मैनेजर से न्याय की गुहार लगाई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

पिछले साल सितंबर में नांद शाखा के प्रबंधक के पास मुंबई रीजन दफ्तर से मेल आया कि किसान मनमोहन सिंह माल्या के एक लोन में गारंटर हैं। उनका खाता सीज कर दिया जाए। मेल पर संज्ञान लेते हुए शाखा प्रबंधक ने किसान के दोनों खाते सीज कर दिए। हालांकि, किसान के एक खाते में 12 हजार और दूसरे खाते में 5 हजार रुपये जमा हैं। इससे पहले उनके किसी अकाउंट से बड़ा लेन-देन भी नहीं हुआ है।

Related posts

केंद्रीय गृह मंत्री ने एनएसजी के बुनियादी ढांचे में सुधार का आश्वासन दिया

shipra saxena

भारत के बाद अमेरिका ने टिक टॉक सहित चीन के सभी ऐप्स पर लगाया बैन..

Mamta Gautam

अजीत जोगी से मायावती की हुई मुलाकात,सियासत गरमाई

rituraj