featured क्राइम अलर्ट देश

आफताब का कबूलनामा, जज के सामने बोला गुस्से में किया श्रद्धा का कत्ल, बढ़ा रिमांड

aftab poonawalla आफताब का कबूलनामा, जज के सामने बोला गुस्से में किया श्रद्धा का कत्ल, बढ़ा रिमांड

 

श्रद्धा मर्डर केस में हर रोज नया अपडेट सामने आ रहा है । इसी कड़ी के चलते आरोपी आफताब की पुलिस रिमांड 4 दिन और बढ़ा दिया गया है।

यह भी पढ़े

रोजगार मेला 2.0 : पीएम मोदी ने रोजगार मेले में 71 हजार लोगों को बांटे नियुक्ति पत्र

मंगलवार सुबह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आफताब को साकेत अदालत में पेश किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोर्ट में पहली बार जज के सामने आफताब ने अपना गुनाह कबूल किया। उसने कहा- जो किया गुस्से में किया। मैं पुलिस को सबकुछ बता चुका हूं। उसने कहा कि घटना को याद करने में उसे मुश्किल हो रही है। आज आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट हो सकता है।

 

aftab poonawalla आफताब का कबूलनामा, जज के सामने बोला गुस्से में किया श्रद्धा का कत्ल, बढ़ा रिमांड

अधिकारियों की मानें तो आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि श्रद्धा की हत्या के बाद शव के टुकड़े करने के लिए इस्तेमाल किया ब्लेड और आरी उसने गुरुग्राम में फेंके हैं। दिल्ली पुलिस मर्डर वेपन की तलाश के लिए अब तक दो बार गुरुग्राम के जंगली इलाके में सर्चिंग कर चुकी है। अब पुलिस फिर से जंगल में तलाशी अभियान चलाएगी। इसके लिए आफताब की मोबाइल लोकेशन से रूट तैयार किया है।

sraddha murder case आफताब का कबूलनामा, जज के सामने बोला गुस्से में किया श्रद्धा का कत्ल, बढ़ा रिमांड

आफताब की रिमांड चार दिन बढ़ने के बाद अब दिल्ली पुलिस उसका पॉलीग्राफ टेस्ट कराएगी। इसके बाद नार्को टेस्ट होगा । बीते सोमवार को नार्को टेस्ट नहीं हो सका था। इससे पहले कोर्ट ने गुरुवार को 22 नवंबर तक दिल्ली पुलिस को आफताब का नार्को टेस्ट कराने का आदेश दिया था। आफताब ने दिल्ली पुलिस को अब तक हत्या में इस्तेमाल हथियार, श्रद्धा की खोपड़ी, कपड़े और फोन की जानकारी नहीं थी है। अभी तक पुलिस को महरौली जंगल से केवल कुछ हड्डियां ही बरामद हुई हैस जिसे डीएनए जांच के लिए भेजा गया है।

shraddha murder accused aftab आफताब का कबूलनामा, जज के सामने बोला गुस्से में किया श्रद्धा का कत्ल, बढ़ा रिमांड

 

Related posts

एनआरसी मुद्दे को लेकर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना

rituraj

छत्तीसगढ़: सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में आज नामांकन करेंगे रमन सिंह

mahesh yadav

पेट्रोल-डीजल की कीमत में भारी उछाल, पेट्रोल= 100 नॉटआउट !

Yashodhara Virodai