featured दुनिया

Turkey: इराक और सीरिया में 184 आतंकवादियों को मार गिराया गया, तुर्की के रक्षा मंत्री का बड़ा दावा

800x450 1459195 turkey 184 terrorists killed Turkey: इराक और सीरिया में 184 आतंकवादियों को मार गिराया गया, तुर्की के रक्षा मंत्री का बड़ा दावा

Turkey: इराक और सीरिया में चलाए गए हवाई ऑपरेशन “क्लॉ-स्वॉर्ड” में 184 आतंकवादियों को मार गिराया है। इसका दावा तुर्की के रक्षा मंत्री हुलसी अकार ने किया है।

ये भी पढ़ें :-

आफताब का कबूलनामा, जज के सामने बोला गुस्से में किया श्रद्धा का कत्ल, बढ़ा रिमांड

रूसी न्यूज एजेंसी तास में छपे एक रिपोर्ट के मुताबिक अकार ने कहा कि यह आंकड़ा और बढ़ेगा। हम अपना संघर्ष तब तक जारी रखेंगे जब तक आखिरी आतंकवादी का सफाया नहीं हो जाता।

20 नवंबर की रात को हवाई अभियान “क्लॉ-स्वॉर्ड” किया था शुरू
20 नवंबर की रात को तुर्किये ने उत्तरी इराक और सीरिया में हवाई अभियान “क्लॉ-स्वॉर्ड” शुरू किया था, जिसमें 50 से अधिक विमान और 20 ड्रोन शामिल थे। इस अभियान के दौरान कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (PKK) और सीरियाई कुर्द YPG मिलिशिया संगठन के ठिकानों पर हवाई हमले किए गए।

ऑपरेशन सफल रहा: रक्षा मंत्रालय
तुर्किये के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ऑपरेशन सफल रहा, यह देखते हुए कि आतंकवादियों के घने जमाव वाले मुख्य ठिकानों और स्थलों को समाप्त कर दिया गया।

13 नवंबर को हुआ था तुर्किये में ब्लास्ट
आपको बता दें कि 13 नवंबर को नाटो सदस्य देश तुर्किये के ऐतिहासिक शहर इस्तांबुल में बड़ा आतंकी हमला हुआ था। जिसमें 6 लोग मारे गए थे और 81 घायल हुए थे।

Related posts

शशिकला से जेल में आज मुलाकात कर सकते हैं पलानीस्वामी!

shipra saxena

क्यों करुणानिधि के जन्मदिन से लालू ने बनाई दूरियां

Pradeep sharma

विधायक जी का रिपोर्ट कार्ड बतायेगा, पास होंगे या फेल

Aditya Mishra