featured क्राइम अलर्ट देश

आफताब का कबूलनामा, जज के सामने बोला गुस्से में किया श्रद्धा का कत्ल, बढ़ा रिमांड

aftab poonawalla आफताब का कबूलनामा, जज के सामने बोला गुस्से में किया श्रद्धा का कत्ल, बढ़ा रिमांड

 

श्रद्धा मर्डर केस में हर रोज नया अपडेट सामने आ रहा है । इसी कड़ी के चलते आरोपी आफताब की पुलिस रिमांड 4 दिन और बढ़ा दिया गया है।

यह भी पढ़े

रोजगार मेला 2.0 : पीएम मोदी ने रोजगार मेले में 71 हजार लोगों को बांटे नियुक्ति पत्र

मंगलवार सुबह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आफताब को साकेत अदालत में पेश किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोर्ट में पहली बार जज के सामने आफताब ने अपना गुनाह कबूल किया। उसने कहा- जो किया गुस्से में किया। मैं पुलिस को सबकुछ बता चुका हूं। उसने कहा कि घटना को याद करने में उसे मुश्किल हो रही है। आज आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट हो सकता है।

 

aftab poonawalla आफताब का कबूलनामा, जज के सामने बोला गुस्से में किया श्रद्धा का कत्ल, बढ़ा रिमांड

अधिकारियों की मानें तो आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि श्रद्धा की हत्या के बाद शव के टुकड़े करने के लिए इस्तेमाल किया ब्लेड और आरी उसने गुरुग्राम में फेंके हैं। दिल्ली पुलिस मर्डर वेपन की तलाश के लिए अब तक दो बार गुरुग्राम के जंगली इलाके में सर्चिंग कर चुकी है। अब पुलिस फिर से जंगल में तलाशी अभियान चलाएगी। इसके लिए आफताब की मोबाइल लोकेशन से रूट तैयार किया है।

sraddha murder case आफताब का कबूलनामा, जज के सामने बोला गुस्से में किया श्रद्धा का कत्ल, बढ़ा रिमांड

आफताब की रिमांड चार दिन बढ़ने के बाद अब दिल्ली पुलिस उसका पॉलीग्राफ टेस्ट कराएगी। इसके बाद नार्को टेस्ट होगा । बीते सोमवार को नार्को टेस्ट नहीं हो सका था। इससे पहले कोर्ट ने गुरुवार को 22 नवंबर तक दिल्ली पुलिस को आफताब का नार्को टेस्ट कराने का आदेश दिया था। आफताब ने दिल्ली पुलिस को अब तक हत्या में इस्तेमाल हथियार, श्रद्धा की खोपड़ी, कपड़े और फोन की जानकारी नहीं थी है। अभी तक पुलिस को महरौली जंगल से केवल कुछ हड्डियां ही बरामद हुई हैस जिसे डीएनए जांच के लिए भेजा गया है।

shraddha murder accused aftab आफताब का कबूलनामा, जज के सामने बोला गुस्से में किया श्रद्धा का कत्ल, बढ़ा रिमांड

 

Related posts

कौन देगा जवाब…क्या इस मां के बच्चे को व्यवस्था ने मार डाला ?

bharatkhabar

अर्थव्यवस्था में तेजी से कांग्रेस उदास : अरुण जेटली

shipra saxena

पीएम से मिलने के बाद सांसद पद से इस्तीफा देंगे सीएम योगी

Pradeep sharma